पोर्ट्रोनिक्स (Portronics) ने एक नया पार्टी ऑडियो स्पीकर पेश किया है। इसका नाम Iron Beats III है। 200 वॉट का ऑडियो देने वाले इस स्पीकर को लेकर दावा है कि यूजर को शानदार बास मिलेगा। इस स्पीकर में साउंड को कस्टमाइज करने की सुविधा मिलती है। EQ को भी प्रीसेट किया जा सकता है। इसके साथ वायरलैस UHF karaoke माइक मिल जाते हैं। RGB LED लाइट इसमें लगी हैं जो अलग-अलग मोड्स पर काम करती हैं। कई और खूबियां इस स्पीकर में दी गई हैं।
Portronics Iron Beats III Price
Portronics Iron Beats III की
कीमत 7,999 रुपये है। इन्हें पोर्ट्रोनिक्स की वेबसाइट के अलावा, एमेजॉन, फ्लिपकार्ट समेत अन्य प्लेटफॉर्म्स से लिया जा सकेगा। कंपनी 12 महीनों की वॉरंटी ऑफर कर रही है।
Portronics Iron Beats III Features, Specifications
Portronics Iron Beats III को मुख्य रूप से उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो कम दाम में अच्छे बास वाला स्पीकर चाहते हैं। इनका डिजाइन इन्हें पार्टी वगैरह में इस्तेमाल करने के लिए परफेक्ट दिखाता है। साथ में रिमोट और वायरलैस माइक भी दिया गया है।
इनमें फुल-स्क्रीन RGB LED लाइट लगी हैं जो म्यूजिक के हिसाब से जगमगाती हैं। Portronics Iron Beats III में 200वॉट का आउटपुट है, जिसका मतलब है कि यह काफी लाउड भी हैं। ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी इसमें दी गई है। इनमें मिलने वाली ट्रेबल और बास को एडजस्ट किया जा सकता है। अगर आप ज्यादा बास नहीं चाहते तो वह कम भी हो जाएगा।
एक बार चार्ज करने पर यह स्पीकर 4 घंटों तक म्यूजिक सुना सकता है। इसमें USB कनेक्टिविटी दी गई है। TF कार्ड लगाया जा सकता है और AUX पोर्ट दिया गया है। रिमोट कंट्रोल से भी कई सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं और यह वायरलैस काम करता है। ढेर सारे EQ मोड्स हैं जो उन लोगों के लिए विशेषतौर पर काम आएंगे, जिन्हें म्यूजिक की समझ है।
सबसे अच्छी बात कि इसमें इन-बिल्ट एफएम रेडियो मिलता है। मोबाइल अटैच करने के लिए भी स्पेस दिया गया है। Portronics Iron Beats III का वजन 4.8 kg है। यह सिंगल कलर ब्लैक में आते हैं।