नया रूम हीटर खरीदने में सेफ्टी, पोर्टेबिलिटी और उपयोग की जरूरतों को ध्यान रखना चाहिए।
सर्दियों के मौसम में रूम हीटर का उपयोग होता है।
Photo Credit: Unsplash/e24
सर्दियों में राहत पाने के लिए घरों में रूम हीटर का उपयोग किया जाता है। अगर आप नया रूम हीटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उसके लिए आपको अपने रूम के आकार, जरूरतों और सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए नया हीटर तलाशना चाहिए। बाजार में रेडिएंट, फैन और ऑयल फिल्ड के प्रकार वाले रूम हीटर मौजूद हैं। आज के समय में सेफ्टी का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है, जिसके लिए ओवरहीट प्रोटेक्शन और ऑटो ऑफ स्विच जैसे फीचर्स का होना भी काफी जरूरी है। सर्दियों में हीटर का रोजाना इस्तेमाल होता है तो एनर्जी रेटिंग जितनी ज्यादा होगी, पावर की खपत भी उतनी ही कम होगी। आइए नया हीटर खरीदते वक्त ध्यान देने वाली बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सबसे पहले आपको अपने कमरे का आकार नाप लेना चाहिए। फिर आप 10 वाट/वर्ग फुट जैसे नियम के आधार पर 100 वर्ग फुट के लिए 1000 वाट वाला विकल्प तलाश सकते हैं। सिक्योरिटी के लिए हाई क्वालिटी वाला हीटर खरीदना चाहिए, ज्यादा सस्ते मॉडल खरीदने से बचना चाहिए। ऑयल से चलने वाले हीटर कम शोर करते हैं, वहीं फैन वाले हीटर शोर कर सकते हैं। अगर आप एक जगह से दूसरी जगह ले जाना चाहते हैं तो पोर्टेबिलिटी होना जरूरी है। वायु प्रदूषण से बचने के लिए पर्यावरण के अनुकूल मॉडल चुनें। रूम हीटर चलाते वक्त उसे ज्वलनशील पदार्थों से दूर रखना चाहिए और आसपास बस सूखा होना चाहिए। पर्यावरण के लिए वायु प्रदूषण के बचाव के लिए अनुकूल मॉडल का चयन करना चाहिए। हीटर की वॉट क्षमता जितनी ज्यादा होगी तो बिजली की खपत भी उतनी होगी।
रेडिएंट/इन्फ्रारेड: ऐसा हीटर किसी सामान या इंसान को सीधे गर्म करता है। छोटे कमरों में तुरंत हीटिंग के लिए बढ़िया रहता है। खास जगह के लिए हीटिंग में प्रभावी रहते हैं।
फैन/सिरेमिक: गर्म हवा प्रवाहित करने के लिए फैन दिया जाता है, जिससे छोटे कमरों को जल्दी गर्म कर सकता है।
ऑयल-फिल्ड: यह हीटर लगातार हीटिंग प्रदान करता है और चलते वक्त शोर नहीं होता है। हालांकि, गर्म होने में अधिक समय लगता है। बड़े कमरों और लंबे समय तक उपयोग के लिए बेहतर साबित होते हैं।
सेफ्टी: ओवरहीट प्रोटेक्शन, ऑटो-ऑफ स्विच और पावर कट ऑफ जैसे फीचर्स वाले हीटर घरों के लिए उचित रहते है।
एफिशिएंसी: रोजाना उपयोग में बिजली की खपत कम करने के लिए एनर्जी स्टार रेटिंग और अच्छी एनर्जी स्टार रेटिंग वाले विकल्प देखें।
कंफर्ट: एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाने के लिए पोर्टेबिलिटी में व्हील और हैंडल आदि चीजों को देखें। वहीं मॉडर्न फीचर्स जैसे कि डिजिटल डिस्प्ले और रिमोट कंट्रोल भी बेहतर रहेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी