PhysicWallah Layoff : ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली ‘एडटेक' कंपनी ‘फिजिक्स वाला' अपने 120 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। इसकी वजह परफॉर्मेंस को बताया गया है। हालांकि कंपनी का दावा है कि इस छंटनी से उसकी कुल वर्कफोर्स का 0.8 फीसदी से भी कम प्रभावित होगा। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के चीफ एचआर सतीश खेंग्रे ने एक बयान में कहा कि हम नियमित रूप से परफॉर्मेंस का आकलन करते हैं। अक्टूबर में समाप्त होने वाले पीरियड में हमारे वर्कफोर्स के 0.8 प्रतिशत से कम कर्मचारियों यानी 70 से 120 लोगों को कहीं और जॉब सर्च करने के लिए कहा जा सकता है। ये वो हैं, जिनकी परफॉर्मेंस उम्मीद के अनुसार नहीं है।
वहीं इकॉनमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी आने वाले दिनों में नए लोगों को जॉब पर रखने की योजना बना रही है। कंपनी के ऑफिशियल्स का कहना है कि अगले 6 महीनों में कंपनी अपने ग्रोथ प्लान पर काम कर रही है और करीब 1000 लोगों को नौकरी दी जाएगी।
फिजिक्स ने कम वक्त में नाम कमाया है। इलाहाबाद के एक यूट्यूबर अलख पांडे ने इसे शुरू किया। कंपनी की शुरुआत हुई थी साल 2020 में। पिछले साल इसने वेस्टब्रिज कैपिटल और जीएसवी वेंचर्स से 1.1 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर 100 मिलियन डॉलर जुटाकर चर्चाएं बटोरी। इस तरह कंपनी एक यूनिकॉर्न बन गई। वित्त वर्ष 2022 में फिजिक्स वाला ने 97.8 करोड़ रुपये मुनाफा हासिल किया, जो वित्त वर्ष 2021 के 6.93 करोड़ प्रॉफिट से कई गुना अधिक था।
एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी फिजिक्स वाला के पास 12 हजार से ज्यादा स्टाफ है। जिन लोगों की छंटनी की तैयारी है, वो कंटेंट, ऑपरेशन और दूसरे डिपार्टमेंट से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। यह क्लियर नहीं है कि किस सैलरी स्ट्रक्चर पर छंटनी की जा रही है। ‘एडटेक' कंपनियों में छंटनी का होना नई बात नहीं है।