Philips ने लॉन्च किया 2K रिकॉर्डिंग वाला सिक्योरिटी कैमरा Philips 5000 Series Indoor 360 Degree, जानें कीमत

Philips 5000 Series Indoor 360-Degree कैमरा में 3 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है।

विज्ञापन
Written by Sucharita Ganguly, Edited by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 26 अप्रैल 2024 11:29 IST
ख़ास बातें
  • यह 128 जीबी तक मैमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है।
  • कैमरा में 3 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है।
  • फुटेज को यह SD कार्ड में स्टोर कर लेता है

Philips 5000 Series Indoor 360-Degree कैमरा में 3 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है।

Photo Credit: Philips

Philips 5000 Series Indoor 360-Degree कैमरा भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे CES 2024 में पेश किया था। यह एक सिक्योरिटी कैमरा है जो 2K क्वालिटी वाले वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। खास बात यह भी है कि इसके लिए इसे हर वक्त wi-fi कनेक्टिविटी की जरूरत नहीं है। फुटेज को यह SD कार्ड में स्टोर कर लेता है और बाद में इसे एप्लिकेशन या क्लाउड में भी अपलोड किया जा सकता है। यह Philips कम्पेनियन स्मार्टफोन ऐप की मदद से ऑपरेट किया जा सकता है। इसमें नाइट विजन फीचर भी है जो ब्लैक एंड व्हाइट में इमेज कैप्चर कर सकता है। 
 

Philips 5000 Series Indoor 360-Degree price in India

Philips 5000 Series Indoor 360-Degree कैमरा की भारत में कीमत 8,895 रुपये है। यह Philips Domestic Appliances वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। साथ ही यह Amazon पर भी खरीद के लिए उपलब्ध है। कैमरा सिंगल ब्लैक शेड में आता है। 
 

Philips 5000 Series Indoor 360-Degree Camera specifications

Philips 5000 Series Indoor 360-Degree कैमरा में 3 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है। यह 2K यानी 2,304 х 1,296 पिक्सल रिजॉल्यूशन की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 24 x 7 मोड पर रिकॉर्डिंग की जा सकती है। यह 128 जीबी तक मैमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है। यह ऑफलाइन रिकॉर्डिंग भी कर सकता है। 

कैमरा Philips Home Safety एप्लीकेशन को सपोर्ट करता है। इस ऐप के माध्यम से यूजर कैमरा के फंक्शन और सिक्योरिटी फुटेज को कंट्रोल कर सकता है। इसमें टू-वे टॉक और सायरन फीचर भी है। इसमें AI आधारित मोशन डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है। इसके डाइमेंशन 174mm х 158.5mm х 99mm हैं और वजन 655g है। यह ब्लैक एंड व्हाइट नाइट विजन को भी सपोर्ट करता है जो कि 10m तक की दूरी तक देख सकता है। इसे -10 डिग्री से लेकर 25 डिग्री तक टिल्ट किया जा सकता है। इसमें बिल्ट इन माइक्रोफोन हैं, स्पीकर और सायरन भी है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon दिवाली सेल में 65 हजार तक डिस्काउंट, 47999 रुपये से भी सस्ता iPhone 15, OnePlus 13 की गिरी कीमत
  2. Amazon की दिवाली सेल में Samsung Galaxy A55 5G पर आया 16 हजार का डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  5. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  6. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  8. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  9. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  10. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.