भारतीय आर्म्ड फोर्सेज की ‘Operation Sindoor' के बाद पाकिस्तान से जुड़े हैकिंग ग्रुप्स ने भारत के खिलाफ साइबर अटैक शुरू कर दिए हैं। Maharashtra Cyber की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक करीब 15 लाख से ज्यादा साइबर अटैक भारतीय वेबसाइट्स और क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर पर हो चुके हैं। हालांकि, इनमें से केवल 150 अटैक ही सफल रहे, यानी कुल फेलियर रेट 99.99% रहा।
इस रिपोर्ट का नाम "Road of Sindoor" है और इसे राज्य पुलिस और इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट सहित सभी अहम एजेंसियों को सौंपा गया है। इसमें बताया गया है कि ये अटैक न सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि बांग्लादेश, मिडिल ईस्ट और इंडोनेशिया से भी किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र साइबर के एडिशनल DGP यशस्वी यादव ने कहा कि भले ही भारत-पाकिस्तान के बीच मिलिट्री होस्टिलिटी में कमी आई हो, लेकिन साइबर हमले थमे नहीं हैं।
किन वेबसाइट्स को टारगेट किया गया और कैसे?
इन हमलों में Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport, टेलीकॉम कंपनियों और डिफेंस नर्सिंग कॉलेज (जालंधर) जैसी जगहों को टारगेट किया गया। कुछ मामलों में वेबसाइट्स डिफेस की गईं और कुछ डेटा चोरी की बातें भी सामने आईं, जो बाद में डार्क वेब पर दिखा।
टेक्निकली बात करें तो DDoS (Distributed Denial-of-Service), मालवेयर, वेबसाइट डिफेसमेंट और GPS स्पूफिंग जैसी टेक्निक का इस्तेमाल हुआ। इसके अलावा, पाकिस्तान से जुड़े साइबर ग्रुप्स ने फेक न्यूज और मिसइनफॉर्मेशन फैलाने की कोशिश भी की, जैसे कि भारत के पावर ग्रिड पर अटैक, सैटेलाइट जैमिंग, ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज पर हमले जैसी झूठी कहानियां।
किन हैकर ग्रुप्स ने किया अटैक?
रिपोर्ट में 7 बड़े पाकिस्तानी या पाकिस्तान-समर्थित हैकर ग्रुप्स की पहचान हुई है:
APT 36 (Pakistan-based)
Pakistan Cyber Force
Team Insane PK
Mysterious Bangladesh
Indo Hacks Sec
Cyber Group HOAX 1337
National Cyber Crew
इन ग्रुप्स ने मिलकर करीब 1.5 मिलियन टारगेटेड साइबर अटैक भारत के खिलाफ किए। महाराष्ट्र साइबर सेल ने इनमें से कई को नाकाम किया और अब तक 5,000 से ज्यादा फेक पोस्ट्स और मिसइनफॉर्मेशन को सोशल मीडिया से हटाया गया है।