OnePlus Magnetic Turbine : वनप्लस ने वनप्लस मैग्नेटिक टर्बाइन (OnePlus Magnetic Turbine) को अनवील किया है। यह एक मैग्नेटिक वायरलैस चार्जर है। वाइट कलर के इस चार्जर के सेंटर में एक लाल बटन नुमा डिजाइन दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नया वनप्लस चार्जर 50W AirVOOC वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस चार्जर में एक फैन भी लगा है, जो हीट को मैनेज करता है। इससे चार्जिंग के दौरान ना तो डिवाइस गर्म होती है और ना चार्जर हीट करता है।
गिजमोचाइना के अनुसार, वनप्लस चाइना के प्रेसिडेंट लीजी ने कहा कि मैग्नेटिक चार्जिंग में यह सबसे ज्यादा फास्ट है। कहा जाता है कि नया चार्जर अपकमिंग वनप्लस 13 सीरीज को सपोर्ट करेगा, जिसमें 50वॉट की वायरलैस चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
OnePlus 13 को लेकर अनुमान है कि फोन में 6.8 इंच का BOE X2 LTPO AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसकी पीक ब्राइटनैस 6 हजार निट्स हो सकती है। फोन में 6 हजार एमएएच की बड़ी बैटरी दी जा सकती है जो 100 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी और 50वॉट की मैग्नेटिक वायरलैस चार्जिंग का सपोर्ट भी इसमें होगा।
यह उन स्मार्टफोन्स में सबसे पहला हो सकता है जिसमें क्वॉलकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर होगा। कुछ रिपोर्ट्स में इसे Snapdragon 8 एलीट चिपसेट भी कहा जा रहा है।
OnePlus ने OnePlus 13 की लॉन्च तारीख का भी खुलासा कर दिया है। चीन में 31 अक्टूबर को शाम 4 बजे (स्थानीय समय) एक लॉन्च इवेंट आयोजित हो रहा है। उसमें वनप्लस 13 को पेश किया जाएगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल LYT-808 प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करेगा। फोन में 0916T वाइब्रेशन मोटर और IP69 रेट चेसिस मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।