• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • 300 km रेंज वाली MG इलेक्ट्रिक कार भारत में 10 लाख से कम कीमत में होगी लॉन्च! Tata Tiago EV को देगी टक्कर

300 km रेंज वाली MG इलेक्ट्रिक कार भारत में 10 लाख से कम कीमत में होगी लॉन्च! Tata Tiago EV को देगी टक्कर

फिलहाल MG India ने इस कार की किसी भी जानकारी को आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया है। हालांकि, खबर है कि कंपनी की मिनी इलेक्ट्रिक कार 2023 Auto Expo में दिखाई जाएगी।

300 km रेंज वाली MG इलेक्ट्रिक कार भारत में 10 लाख से कम कीमत में होगी लॉन्च! Tata Tiago EV को देगी टक्कर

Wuling Air EV को हाल ही में भारत में रोड टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है

ख़ास बातें
  • MG Motor, GM की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांच Wuling का अधिकृत ब्रांड है
  • MG India भारत में Wuling Almaz को MG Hector के नाम से बेचती है
  • इंडोनेशिया में लॉन्च Wuling Air EV को भारत में MG का बैज मिल सकता है
विज्ञापन
MG India देश में अगले साल एक किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और कहा जा रहा है कि यह कार देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV को टक्कर देगी। हालांकि, कार कैसी होगी और इसकी खासियतें क्या होंगी? इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। फिर भी, खबर है कि MG की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार (Upcoming electric cars) Wuling की Air EV के समान होगी, जिसे हाल ही में इंडोनेशिया में भी लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, Wuling अपनी इस ईवी की लगभग 300 यूनिट्स कथित तौर पर बाली में G20 शिखर सम्मेलन इवेंट के आधिकारिक व्हीकल के रूप में प्रदान करने वाली है।

अब, यदि आप सोच रहे हैं कि Wuling Air EV और MG की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में क्या कॉमन है, तो आपको बता दें कि MG Motor, GM की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांच Wuling का अधिकृत ब्रांड है। MG India भारत में पहले से Wuling Almaz को MG Hector के नाम से बेचती आ रही है, जिसके बाद से माना जा रहा है कि इंडोनेशिया में लॉन्च हो चुकी Wuling Air EV को भारत में MG के बैज के साथ लाया जाएगा।

वूलिंग एयर ईवी को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया था। यूं तो स्पाइड शॉट्स में देखी गई इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह से कैमोफ्लाज से कवर थी, लेकिन यह पता चला रहा था कि यह वूलिंग की मिनी इलेक्ट्रिक कार है।

यदि यह ईवी भारत में MG के बैज के साथ आती है, तो हम उम्मीद करते हैं कि भारत में आने वाली मिनी MG EV के इंटीरियर में ड्यूल-टोन सेट-अप हो सकता है। इंटीरियर का मुख्य आकर्षण ट्विन 10.25-इंच की स्क्रीन हो सकता है। ज्यादा से ज्यादा स्पेस, लेकिन छोटी बॉडी रखने के लिए यह एक बॉक्सी डिजाइन के साथ पेश हो सकती है। Wuling Air EV की लंबाई 3 मीटर से कम है, लेकिन फिर भी इसमें 4 लोग बैठ सकते हैं। कुछ ऐसा ही MG मिनी इलेक्ट्रिक कार में देखने को मिल सकता है।

इंडोनेशिया में Air EV कार दो रेंज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसका स्टैंडर्ड रेंज वर्जन 200 km की रेंज देने का दावा करता है, जबकि एक्सटेंडेड रेंज मॉडल 300 km की रेंज का दावा करता है। इंडोनेशिया में इस कार की शुरुआती कीमत 230 million rupiah (करीब 12 लाख रुपये) है। वहीं, भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार - Tata Tiago EV की कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ऐसे में हम MG India की अपकमिंग ईवी की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम होने की उम्मीद करते हैं।

फिलहाल MG India ने इस कार की किसी भी जानकारी को आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया है। हालांकि, खबर है कि कंपनी की मिनी इलेक्ट्रिक कार 2023 Auto Expo में दिखाई जाएगी, जो अगले साल जनवरी में आयोजित होगा। कार की अधिक जानकारी इसी इवेंट में उजागर होने की उम्मीद है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X8 Ultra में मिलेगा 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, टेलीफोटो मैक्रो कैमरा! जानें कब होगा लॉन्च?
  2. Honor ने 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किए Magic 7 Lite, Magic 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत
  3. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  4. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  6. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  7. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  8. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  9. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  10. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »