5 इलेक्ट्रिक कार Mahindra ने भारत में की पेश, मोबाइल से भी कम समय में होंगी फुल चार्ज!

BE.07 को 2026 में लॉन्च किया जाना है और इसकी लंबाई 4565 मीटर, चौड़ाई 1900 मीटर और ऊंचाई 1660 मीटर होगी।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 16 अगस्त 2022 20:22 IST
ख़ास बातें
  • Mahindra ने बिल्कुल नया इंडियन ग्लोबल (INGLO) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया
  • शुरुआत में इस प्लेटफॉर्म पर आधारित 5 इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया जाएगा
  • 2026 तक सड़कों पर दौड़ना शुरू कर देंगी ये इलेक्ट्रिक कारें

नया INGLO प्लेटफॉर्म सबसे हल्के स्केटबोर्ड प्लेटफार्मों में से एक होगा

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपना बिल्कुल नया इंडियन ग्लोबल (INGLO) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसके साथ अब कंपनी बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) मार्केट में कई अन्य ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए उतर चुकी है। कंपनी ने इस नए प्लेटफॉर्म पर आधारित पांच नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को दुनिया के सामने पेश किया है और भविष्य में भी इस प्लेटफॉर्म पर बने कई इलेक्ट्रिक मॉडल को पेश किया जाएगा। पांच नई इलेक्ट्रिक कारें XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 के नाम से पेश की गई हैं, जो INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी। इन पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUVs) में से पहली 2024 में सड़क पर उतरेगी, इसके बाद 2026 तक तीन अन्य मॉडल्स को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इवेंट के दौरान कई अन्य जानकारियों से भी पर्दा उठाया है।

महिंद्रा ने दावा किया है कि नया INGLO प्लेटफॉर्म सबसे हल्के स्केटबोर्ड प्लेटफार्मों में से एक होगा, जो हाई एनर्जी डेंसिटी वाली बैटरी से लैस होगा और Volkswagen के मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव मैट्रिक्स बैटरी (MEB) प्लेटफॉर्म कंपोनेंट का उपयोग करेगा। यहां शुरुआत में मॉडल्स को दो सीरीज के अंदर लॉन्च किया जाएगा, जिनमें से XUV ब्रांड फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, परफॉर्मेंस और गतिशील इनोवेशन से लैस मॉडल्स लेकर आएगा, जबकि BE ब्रांड के तहत बोल्ड और मजबूत डिजाइन शैली से लैस मॉडल्स पेश करेगा।

लॉन्च होने वाली पहली SUV Mahindra XUV.e8 होगी, जो दिसंबर 2024 में सड़क पर उतरेगी। इस SUV की लंबाई 4740 mm, चौड़ाई 1900 mm, ऊंचाई 1760 mm और व्हीलबेस 2762 mm होगा। इसका डिजाइन XUV700 फ्लैगशिप एसयूवी से प्रेरित होगा और यह ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ आएगा।

वहीं, Mahindra XUV.e9 को 2025 में सेल के लिए जाएगा। इसकी लंबाई 4790 mm, चौड़ाई 1905 mm, ऊंचाई 1690 mm और व्हीलबेस 2775 mm होगा। एसयूवी का डिजाइन कूप स्टाइल होगा, जैसा कि हमने Auto Expo 2016 में Mahindra XUV 500 Aero कॉन्सेप्ट पर देखा था

BE05 की लंबाई 4370 मीटर, चौड़ाई 1900 मीटर और ऊंचाई 1635 मीटर होगी और इसका व्हीलबेस 2775 मीटर होगा। महिंद्रा का कहना है कि यह एक स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक व्हीकल (एसईवी) होगा और इसमें रेसिंग से प्रेरित बोल्ड डिजाइन होगा। EV की सेल 2025 में शुरू होगी।
Advertisement

BE.07 को 2026 में लॉन्च किया जाना है और इसकी लंबाई 4565 मीटर, चौड़ाई 1900 मीटर और ऊंचाई 1660 मीटर होगी, और इसका व्हीलबेस BE.05 के समान 2775 मीटर होगा। यह एक थ्री-रो फैमिली एसयूवी होगी जिसे लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया जाएगा।

इवेंट में BE.09 को लेकर कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि यह एक ग्रांड टूरर एसयूवी होगी, जिसमें डायनामिक रूफ और सॉलिड बिल्ड और लुक मिलेगा।
Advertisement

INGLO प्लेटफॉर्म की बात करें, तो कंपनी का दावा है कि यह फ्यूचरिस्टिक, ऑग्मेंटेड रियलटी से लैस हेड्स-अप डिस्प्ले, एज-टू-एज स्क्रीन, 5G नेटवर्क क्षमता और ओवर-द-एयर अपडेट और मल्टी-सेंसर वाला ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगा, जो आज के कनेक्टेड युग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह अंडरबॉडी वजन में भीमहत्वपूर्ण कमी प्रदान करता है और दो अलग-अलग अत्याधुनिक सेल आर्किटेक्चर - Blade और Prismatic का उपयोग करके लीन मॉड्यूल और सेल-टू-पैक तकनीक के साथ एक सामान्य बैटरी पैक डिजाइन का पालन करेगा। इन मॉडल्स में 175 kW फास्ट-चार्ज सपोर्ट करने वाली 60-80 kWhr बैटरी क्षमता और 30 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus Nord CE5, Honor 200 5G और iQOO Z10 5G जैसे 25 हजार रुपये वाले फोन Amazon सेल में हुए सस्ते
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: JBL, Sony और कई ब्रांड्स के हेडफोन पर भारी डिस्काउंट
  2. WhatsApp पर बार-बार स्टोरेज भरने से हैं परेशान तो ये तरकीब देगी छुटकारा
  3. WhatsApp पर चैट कैसे करें लॉक, कोई नहीं पढ़ पाएगा आपके निजी मैसेज
  4. OnePlus Nord CE5, Honor 200 5G और iQOO Z10 5G जैसे 25 हजार रुपये वाले फोन Amazon सेल में हुए सस्ते
  5. कॉकरोच की कमर पर AI वाला बैग लगाकर इस देश ने बनाया जासूस, सेना की करेंगे मदद
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  7. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  8. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  9. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  10. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.