Mahindra Atom इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकिल भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने इस मिनी इलेक्ट्रिक कार को 2018 में हुए ऑटो एक्स्पो में दिखाया था और उम्मीद की जा रही थी कि इस इलेक्ट्रिक कार को पिछले साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। Atom को हाल ही में बैंगलोर की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था। अब, इस इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकिल की कुछ अहम जानकारियां लीक हुई है। परिवहन निगम द्वारा कार के लिए जारी किया गया सर्टिफिकेशन बताता है कि कार को भारत में चार वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
Rushlane द्वारा दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा Mahindra Atom Electric के लिए जारी किया गया सर्टिफिकेशन
लीक किया गया है, जिसमें इस इलेक्ट्रिक कार के वेरिएंट और उनके कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है। कार चार वेरिएंट में लॉन्च होगी, जिनके नाम Atom K1, Atom K2, Atom K3 और Atom K4 होंगे।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो सर्टिफिकेशन्स से पता चलता है कि K1 और K2 बेस मॉडल 7.4 kWh / 144 Ah क्षमता के बैटरी पैक से लैस होंगे। वहीं, ऊपर के दो मॉडल, K3 और K4 में 11.1 kWh / 216 Ah क्षमता का बैटरी पैक मिलेगा। फिलहाल इसकी सटीक रेंज के बारे में बताया नहीं गया है, लेकिन रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि इसकी सिंगल चार्ज रेंज 80-100 किलोमीटर हो सकती है। छोटा बैटरी पैक होने के नाते K1 और K2 की रेंज कम हो सकती है, जबकि K3 और K4 ज्यादा रेंज निकालने में सक्षम हो सकते हैं।
इसके अलावा, डॉक्यूमेंट बताता है कि K1 और K2 मॉडल के बैटरी पैक का वज़न 98 किलोग्राम होगा और ये 90 Wh/km की इलेक्ट्रिकल एनर्जी की खपत करेंगे। वहीं, K3 और K4 मॉडल के बैटरी पैक का वज़न 145 किलोग्राम होगा और ये 106 Wh/Km की इलेक्ट्रिक एनर्जी की खपत करेंगे। Mahindra Atom इलेक्ट्रिक का कर्ब वेट 434 किलो से 458 किलो। कार ड्राइवर को मिलाकर चार लोगों के बैठने के लिए डिज़ाइन होगी।
इसका व्हीलबेस 1885 mm होगा। इसके अलावा, इसकी चौड़ाई 1452 mm और लंबाई 2728 mm और ऊंचाई 1576 mm होगी। रिपोर्ट कहती है कि इसकी टॉप स्पीड 50-60 किमी प्रति घंटा हो सकती है।