IPL 2025 में आज 13वां मुकाबला होगा। इसके एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है, जिसमें दो बड़ी टीमें आमने-सामने होंगी। आज का मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में अब तक अपने 2 में से 1 मैच जीता है, जबकि पंजाब किंग्स ने एक मैच खेला और उसमें जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
IPL 2025 के सभी मैचों को आप घर बैठे अपने टीवी, मोबाइल, लैपटॉप आदि पर लाइव देख सकते हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फ्री में भी मैच देखा जा सकता है। हम आपको इसकी पूरी जानकारी यहां दे रहे हैं।
LSG vs PBKS मैच कब होगा?
LSG vs PBKS मैच आज 1 अप्रैल, मंगलवार को खेला जाएगा।
LSG vs PBKS मैच कहां, कितने बजे खेला जाएगा?
LSG vs PBKS मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 PM पर शुरू होगा।
LSG vs PBKS मैच को कैसे देखें लाइव?
LSG vs PBKS मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। टीवी पर मैच का लाइव टेलीकास्ट होगा।
LSG vs PBKS मैच कैसे देखें ऑनलाइन?
LSG vs PBKS मैच को आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं। मैच JioHotstar पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। JioHotstar पर यह स्ट्रीमिंग पूरी तरह से फ्री होगी। अगर आपके पास जियो का मोबाइल प्लान है, तो भी आप बिना किसी अतिरिक्त खर्च के इस मुकाबले का आनंद ले सकते हैं।
आज के इस मुकाबले में दोनों टीमें पूरे दमखम के साथ उतरेंगी, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन जीत दर्ज करता है!