IPL 2025 में आज डबल हेडर दिन है। टूर्नामेंट का आज 53वां और 54वां मैच होने वाला है। पहला मैच कोलकाता और राजस्थान की टीमों, यानी KKR vs RR के बीच होगा। दूसरा मैच पंजाब और लखनऊ टीमों के बीच यानी PBKS vs LSG का होगा। KKR vs RR की बात करें तो कोलकाता की टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में है, जिसके लिए उसे अपने बाकी बचे सभी मैचों में जीत चाहिए होगी। टीम ने सीजन में 10 मुकाबले खेले हैं और उसमें से चार मैच जीते हैं। राजस्थान रॉयल्स 11 मैचों में से में 7 हार के साथ पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर है।
PBKS vs LSG की बात करें पंजाब किंग्स की टीम 13 पाइंट्स के साथ पाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 10 पाइंट के साथ टेबल में छठे स्थान पर है। लखनऊ ने 10 मैचों में से 5 में जीत और 5 में हार का सामना किया है। आज कौन सी टीम के पल्ले में आएगी जीत, देखना दिलचस्प होगा।
आईपीएल 2025 के सभी मैचों को आप घर बैठे अपने टीवी, मोबाइल, लैपटॉप आदि पर लाइव देख सकते हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फ्री में भी मैच देखा जा सकता है। हम आपको इसकी पूरी जानकारी यहां दे रहे हैं।
KKR vs RR, PBKS vs LSG मैच कब होगा?
KKR vs RR और PBKS vs LSG मैच आज 4 मई, रविवार को खेले जाएंगे।
KKR vs RR मैच कहां, कितने बजे खेला जाएगा?
KKR vs RR मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होगा। मैच 3.30PM पर शुरू होगा।
PBKS vs LSG मैच कहां, कितने बजे खेला जाएगा?
PBKS vs LSG मैच धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच 7.30PM पर शुरू होगा।
KKR vs RR, PBKS vs LSG मैच को कैसे देखें लाइव?
KKR vs RR, PBKS vs LSG मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। टीवी पर मैच का लाइव टेलीकास्ट होगा।
KKR vs RR, PBKS vs LSG मैच कैसे देखें ऑनलाइन?
KKR vs RR, PBKS vs LSG मैच को आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं। मैच JioHotstar पर लाइवस्ट्रीम किया जा सकता है। जियोहॉटस्टार ग्राहकों के लिए मैच स्ट्रीमिंग फ्री रहेगी। या फिर आपके पास पहले से ऐसा मोबाइल रिचार्ज प्लान एक्टिवेटेड है जिसमें जियोहॉटस्टार का एक्सेस हो, तो भी आप मैच फ्री में देख सकते हैं।