5 सेकंड में 100km स्पीड पकड़ने वाली Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, 528km जैसी ताकतवर माइलेज

Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार लेटेस्ट फीचर्स से लैस है जो कि कई लग्जरी कारों के मॉडलों को भी टक्कर दे सकती है। इस कार में मेन इंफोटेनमेंट के साथ-साथ ड्राइवर डिस्प्ले के लिए फ्लोइंग कर्व्ड एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है।

विज्ञापन
साजन चौहान, अपडेटेड: 2 जून 2022 14:56 IST
ख़ास बातें
  • कीमत की बात की जाए तो Kia EV6 की एक्स शोरूम कीमत 59.95 लाख रुपये है।
  • Kia EV6 कार सिर्फ 5.2 सेकंड में 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है।
  • Kia EV6 एक बार चार्ज होकर 528 km तक चल सकती है।

Kia EV6 Electric Car सिंगल चार्ज में 528 किमी चल सकती है।

Photo Credit: Kia

Kia ने भारत में ऑफिशियली Kia EV6 को आज यानी कि गुरुवार को लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक कार दो वेरिएंट में आई है, जिसमें GT RWD और AWD वर्जन शामिल हैं। किआ के इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बेस्ड यह पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में कई बॉडी स्टाइल और केबिन लेआउट मिलते हैं। किआ की यह नई कार सीबीयू रूट के जरिए लिमिटेड नंबर में भारत में आएगी, जिसमें सिर्फ 100 यूनिट उपलब्ध हैं।

Kia ने भारत में आज ईवी को लॉन्च करते हुए कहा कि Kia EV6 की इन सभी यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। वास्तव में कार निर्माता कंपनी को इलेक्ट्रिक कार की 355 यूनिट्स के लिए कुल बुकिंग मिली है। Kia EV6 की पहली यूनिट की डिलीवरी इसी साल सितंबर से शुरू होगी।
 

Kia EV6 की कीमत


कीमत की बात की जाए तो Kia EV6 की एक्स शोरूम कीमत 59.95 लाख रुपये है।
 

Kia EV6 की पावर और स्पेसिफिकेशंस


पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Kia EV6 दो वेरिएंट में आएगी, जिसमें एक किफायती रियर व्हील ड्राइव आएगा और दूसरा ऑल व्हील ड्राइव आएगा। परफॉर्मेंस की बात करें तो यह कार 77.4 kWh की बैटरी से लैस है। रेंज की बात की जाए तो Kia EV6 एक बार चार्ज होकर WLTP-सर्टिफाइड 528 km तक चल सकती है, लेकिन ऑफिशियल रेजं को लेकर कुछ खास दावा नहीं किया गया है। Kia अपने 15 डीलरशिप पर 150 kW DC फास्ट चार्जर लगाएगी जो EV6 को सिर्फ 40 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक रिचार्ज कर सकती है। यह कार सिर्फ 5.2 सेकंड में 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है।
 

Kia EV6 के फीचर्स


फीचर्स की बात की जाए तो Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार लेटेस्ट फीचर्स से लैस है जो कि कई लग्जरी कारों के मॉडलों को भी टक्कर दे सकती है। इस कार में मेन इंफोटेनमेंट के साथ-साथ ड्राइवर डिस्प्ले के लिए फ्लोइंग कर्व्ड एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। कार के फ्रंट की दो सीट्स में जीरो-ग्रेविटी रिक्लाइन फंक्शन दिया गया है। आज के समय में लोकप्रिय पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। कई प्रकार के चार्जिंग ऑप्शन इसे खास बनाते हैं। इस कार में एम्बिएंट लाइटिंग, होम एप्लायसेंज डिवाइस को चार्ज करने के लिए रियर सीट के नीचे एक पावर आउटलेट और काफी कुछ शामिल है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Kia EV6, Kia EV6 Range, Electric Car

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 5200 रुपये सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Nothing स्मार्टफोन, जल्द करें
#ताज़ा ख़बरें
  1. DJI ने लॉन्च किया Neo 2 ड्रोन, 12MP कैमरा के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग और एडवांस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स
  2. Mobile को चार्ज करते हुए इस्तेमाल क्यो नहीं करना चाहिए? जानें 10 कारण
  3. Mobile हैक होने पर क्या हैकर आपकी स्क्रीन का देख सकता है? जानें
  4. BSNL शुरू करने जा रहा VoWi-Fi टेक्नोलॉजी, बिना नेटवर्क भी कॉल कर पाएंगे ग्राहक
  5. Google Maps बताएगा कितनी रखें स्पीड लिमिट! UP के इस शहर से शुरू हुआ गूगल का खास प्रोजेक्ट
  6. 5200 रुपये सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Nothing स्मार्टफोन, जल्द करें
  7. Kinetic ने शुरू की DX इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, जानें प्राइसेज, रेंज
  8. Redmi Turbo 5 में हो सकता है Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, 8,000mAh की बैटरी
  9. Samsung अगले महीने लॉन्च कर सकती है ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन, 3,000 डॉलर तक हो सकता है प्राइस
  10. OnePlus 15 Launched in India: भारत में आया 7300mAh बैटरी और धांसू गेमिंग फीचर्स वाला वनप्लस फ्लैगशिप, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.