चीन के Chery के सब-ब्रांड Jetour ने अपनी नई मिड-साइज की एसयूवी Jetour X90 PRO लॉन्च की है। Jetour X90 PRO पावरट्रेन ऑप्शन में 1.6T या 2.0T इंजन शामिल है, जिसे 7-स्पीड वेट ड्यूल क्लच गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस कार में बजट रेंज में आकर्षक फीचर्स हैं। यहां हम आपको Jetour X90 PRO के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Jetour X90 PRO की कीमत
कीमत की बात की जाए तो X90 PRO की शुरुआती कीमत 127,900 युआन (लगभग 14,80,820 रुपये) है। Jetour कैश सब्सिडी और फ्री डाटा पैकेज समेत कई लॉन्च ऑफर की पेशकश कर रहा है।
Jetour X90 PRO की खासियतें
Jetour X90 PRO में सेंट्रल टचस्क्रीन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8155 चिप पर काम करती है। X90 PRO 5 ट्रिम्स में आती है, जिसमें 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन दोनों मिलते हैं। Jetour X90 PRO पावरट्रेन ऑप्शन में 1.6T या 2.0T इंजन शामिल है, जिसे 7-स्पीड वेट ड्यूल क्लच गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 2.0T इंजन 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। X90 PRO में एक बड़ा और टेक्नोलॉजी में एडवांस केबिन है।
सिक्योरिटी के लिहाज से X90 PRO में L2.5-लेवल ड्राइवर एसिस्टेंस फीचर्स और एयरबैग है। अतिरिक्त फीचर्स के लिए कई ट्रिम लेवल एडवांस पार्किंग टेक्नोलॉजी से लैस है। फीचर्स और परफॉर्मेंस के साथ X90 PRO चीन में एसयूवी खरीदारों के लिए एक बेहतर ऑप्शन प्रस्तुत करती है। रैपअराउंड कॉकपिट में 10.25 इंच की LCD इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दी गई है जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8155 चिप पर काम करती है, वहीं दूसरी 15.6 इंच की बड़ी सेंट्रल टचस्क्रीन है। स्टैंडर्ड फीचर्स में 360° पैनोरमिक कैमरे, एक पैनोरमिक सनरूफ और कई स्टोरेज बॉक्स शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।