जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने भविष्य में अपनी गाड़ियों में एडवांस कंप्यूटर ब्रेन और नर्वस सिस्टम स्थापित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी Nvidia के साथ हाथ मिलाया है। बुधवार को दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान के जरिए साझेदारी की घोषणा करते हुए बताया कि Nvidia 2025 और उसके बाद लॉन्च होने वाली Jaguar और Land Rover गाड़ियों के लिए ये खास सिस्टम विकसित करेगी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि दोनों कंपनियों ने डील की वित्तिय जानकारियों से पर्दा नहीं उठाया है।
न्यूज़ एसेंजी Reuters के
अनुसार, Nvidia इंजीनियरों के साथ काम करते हुए, जगुआर लैंड रोवर ने ऐसे वाहन विकसित करने की योजना बनाई है, जो कुछ शर्तों के साथ खुद को अपने आप चला सकते हैं, खुद से पार्क हो सकते हैं और ड्राइवर्स को अधिक जानकारी और सॉफ्टवेयर-संचालित फीचर्स प्रदान कर सकते हैं। इसके अलावा, दोनों कंपनियों ने बताया है कि नए Jaguar व्हीकल्स अपग्रेड करने योग्य होंगे - जैसे टेस्ला वाहनों के साथ होता है।
इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि JLR ऑटोनोमस व्हीकल्स (Autonomous Vehicles) को ट्रेनिंग देने के लिए उपयोग किए जाने वाले सिमुलेशन्स को पावर देने के लिए Nvidia तकनीक का उपयोग करेगी।
JLR में स्ट्रैटेजी के कार्यकारी निदेशक फ्रेंकोइस डोसा (Francois Dossa) ने एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान कहा, "अब हम अपने इन-व्हीकल सॉफ्टवेयर में तेजी ला सकते हैं।"
रिपोर्ट आगे बताती है कि जगुआर लैंड रोवर ने ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी को पेश करने के लिए पहले Alphabet Inc के Waymo यूनिट से भी डील थी। डोसा ने अपने बयान में कहा कि Waymo सहयोग जगुआर I-PACE इलेक्ट्रिक एसयूवी तक सीमित था, लेकिन Nvidia के साथ किया गया सौदा 2025 से लॉन्च होने वाले सभी जगुआर और लैंड रोवर मॉडल को कवर करेगा।
रिपोर्ट यह भी बताती है कि एनवीडिया ने पिछले महीने कई चीनी इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड्स के साथ डील की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा है कि उसके पास अगले छह वर्षों में ऑटोमोटिव कारोबार में 8 अरब डॉलर की बुकिंग है।