India vs south africa live streaming 3rd odi match online tv cape town live score dream 11 squad
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका का तीसरा वनडे मैच ऐसे देखें लाइव
India vs south africa का तीसरा वनडे मैच ऐसे देखें लाइव
India Vs South Africa (IND vs SA) तीसरा वनडे मैच आज, 23 जनवरी 2022 को खेला जाएगा। यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे (2:00 PM IST) से शुरू होगा। भारतीय टीम की कप्तानी के एल राहुल (K L Rahul) के हाथों में सौंपी गई है जबकि साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) रहेंगे।
भारतीय टीम India Vs South Africa ODI सीरीज के पहले दो मैच गंवा चुकी है और आज क्लीन स्विप से बचाने के लिए मैदान में पूरा दम लगाती नज़र आ सकती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, केपटाउन की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है और यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम प्रतिद्वंदी टीम के लिए एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। पहले दो मैच बोलैंड पार्क पर खेले गए थे जहां पर कम तेजी और उछाल मिलती है। पहले दो मैचों में जहां भारतीय गेंदबाज केवल 7 विकट ही ले पाए वहीं, बल्लेबाजी में भी विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी कमाल नहीं कर पाए। आज देखना होगा कि इंडियन टीम सीरीज में क्लीन स्विप को रोक पाती है या नहीं।
India vs South Africa 3rd ODI Match की लाइव स्ट्रीमिंग (How to watch India vs South Africa 3rd ODI Live on Mobile, TV, Laptop) ऑनलाइन की जाएगी, जिसे आप TV या फिर OTT प्लेटफॉर्म पर कई तरीके से देख सकते हैं।
How to watch India vs South Africa 3rd ODI Match in India
भारतीय दर्शक India vs South Africa 3rd ODI मैच टीवी पर लाइव देख सकते हैं जो Star Sports चैनलों पर उपलब्ध होगा। ये चैनल हैं- Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 Hindi HD, Star Sports 1 Tamil, Star Sports 1 Telugu और Star Sports 1 Kannada
इसके अलावा अगर आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं तो India vs South Africa 3rd ODI Match मैच को दोपहर 2 बजे से OTT पर लाइव भी देख सकते हैं। मैच को भारत में Disney+ Hotstar के जरिए लाइव देखा जा सकता है जिसके लिए सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होगी।
Disney+ Hotstar अपने सब्सक्राइबर्स के लिए तीन तरह के प्लान्स लेकर आता है, जिसमें 499 रुपये वाला वार्षिक प्लान “Mobile”, 899 रुपये वाला वार्षिक प्लान “Super” और 1,499 रुपये वाला वार्षिक प्लान “Premium” शामिल है। मोबाइल वाला प्लान आपको केवल मोबाइल डिवाइस तक ही सीमित रखता है, लेकिन इस पर आप एचडी वीडियो क्वालिटी का मज़ा ले सकते हैं। वहीं, जिन ग्राहकों के पास डिज़नी+ हॉटस्टार सुपर और डिज़नी+ हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है, वह इस सर्विस का इस्तेमाल सभी सपोर्टेड प्लेटफॉर्म वेबसाइट, मोबाइल और लीविंग रूम डिवाइस पर कर सकते हैं।
डिजनी+ हॉटस्टार सुपर आपको एक ही समय में दो डिवाइसों पर हाई-डेफिनेशन (HD) वीडियो क्वालिटी प्रदान करता है। प्रीमियम पर 4K क्वालिटी मिलती है और आप एक साथ चार डिवाइस पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (India's Playing XI (Probable))
केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन , भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: (South Africa's Playing XI (Probable))
टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को जानसेन, जेनमैन मालन, सिसांडा मगला, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने।