भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए आज का मैच जीतना जरूरी है।
ख़ास बातें
India vs England के बीच आज चौथा T-20 मैच खेला जाएगा
पांच मैचों की सीरीज में अभी भारतीय टीम 2-1 से पीछे है
आप इस मैच को अपने मोबाइल पर ऑनलाइन देख सकते हैं
विज्ञापन
India vs England T20 सीरीज का आज चौथा T-20 मैच 18 मार्च 2021 को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इससे पहले 16 मार्च को हुए तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम ने को हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। पहला टी-20 मैच 12 मार्च को हुआ था, जिसमें इंग्लैंड ने इंडियन टीम को हरा दिया था। वहीं दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। 5 मैचों की सीरीज के ये मैच 12 मार्च से 20 मार्च के बीच खेले जा रहे हैं। ये पांच मैचों की सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के मोटेरा में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई जहां विराट कोहली (Virat kohli) कर रहे हैं, वहीं इंग्लैंड टीम की मेजबानी इयान मोर्गन (Eoin Morgan) करेंगे। आप इन सभी टी-20 मैचों को ऑनलाइन, मोबाइल , लैपटॉप, टीवी पर देख सकते हैं। हम आपको यहां इसी से संबंधित जानकारी दे रहे हैं।
India England T20 series How to watch Live-stream
India vs England T20 पांच मैचों की सीरीज के सभी मैच टीवी पर लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे। आप स्टार स्पोर्ट नेटवर्क चैनल्स Star Sports 1 HD और SD चैनल पर मैच को लाइव इंग्लिश में देख सकते हैं। इसके अलावा आप रीजनल स्टार स्पोर्ट चैनल्स पर आप इसे हिंदी, कन्नड, तमिल, तेलगु में भी लाइव देख सकते हैं। आप इन मैचों को अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, कंप्यूटर और स्मार्ट टीवी पर लाइव देख सकते हैं। आप ये सभी मैच Disney+ Hotstar ऐप के जरिए ऑनलाइन देख पाएंगे। हालांकि Star India का Reliance Jio (रिलायंस जियो) के साथ भी एक समझौता है, जिसके तहत जियो को मैच के स्ट्रीमिंग अधिकार मिलते हैं, इसलिए आप इन मैच को Jio ग्राहक मुफ्त में देख सकते हैं।
India England T20 teams, full schedule
India vs England T20 पांच मैचों की सीरीज आज 12 मार्च से शुरू हो रही है। यह मैच 20 मार्च तक चलेंगे। ये सभी 5 मैच भारतीय समय अनुसार 6.30pm IST पर शुरू होंगे।
Eoin Morgan (captain), Moeen Ali, Jofra Archer, Jonathan Bairstow, Sam Billings, Jos Buttler, Sam Curran, Tom Curran, Chris Jordan, Liam Livingstone, Dawid Malan, Adil Rashid, Jason Roy, Ben Stokes, Reece Topley, Mark Wood.
India England T20 full schedule
Match 1 – March 12, 6:30 PM IST Match 2 – March 14, 6:30 PM IST Match 3 – March 16, 6:30 PM IST Match 4 – March 18, 6:30 PM IST Match 5 – March 20, 6:30 PM IST
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करेंNitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all... ...और भी