भारत में चाहे पॉर्न पर प्रतिबंध लगे या हटे, लेकिन पॉर्न देखने में भारतीय लोगों ने बाजी मार ली है। इससे ज्यादा पॉर्न भारतीय लोगों ने पहले कभी नहीं देखे थे। साल 2015 में कनाडा को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका और इंग्लैंड के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा पॉर्न देखने वाला देश बन गया। यह जानकारी दुनिया के सबसे बड़ी पॉर्न वेबसाइट पॉर्नहब ने दी है। पॉर्नहब ने अपनी सालाना वैश्विक समीक्षा में पाया कि भारतीय औसतन साढ़े नौ मिनट तक पॉर्न देखते हैं जोकि पिछले साल के आंकड़ों से एक मिनट ज्यादा है।
वेबसाइट ने कहा, "हमने पाया कि पॉर्नहब वेबसाइट पर आने वाले लोग अब ज्यादा से ज्यादा पॉर्न स्मार्टफोन और टैबलेट पर देख रहे हैं।"
पॉर्नहब पर 2015 में 21.2 अरब बार विजिट किया गया, यानी हर मिनट 40,000 लोग और हर घंटे 2 करोड़ 10 लाख लोग इस वेबसाइट पर पॉर्न देख रहे थे।
इस रिव्यू में कहा गया है कि पॉर्नहब की साइट को स्मार्टफोन पर 53 फीसदी लोगों ने देखा जो कि पिछले साल के आंकड़ों से 45 फीसदी अधिक है। दुनिया भर में केवल 36 फीसदी लोग ही इस वेबसाइट को अब डेस्कटॉप पर देखते हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली पॉर्न स्टार है।
पॉर्नहब पर सबसे कम वक्त बिताने वाले देशों में क्यूबा, मंगोलिया और कजाकिस्तान हैं। इन देशों में औसतन लोग 5 मिनट से लेकर 6.5 मिनट तक पॉर्न देखते है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: