Independence Day 2023 Live Streaming : आज 15 अगस्त को देशभर में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इससे जुड़ा मुख्य कार्यक्रम देश की राजधानी नई दिल्ली में लाल किले से होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से थोड़ी देर बाद लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे और जनता को अपना संबोधन देंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी का लाल किले से 10वां भाषण होगा। विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर पीएम मोदी के भाषण (PM modi Independence Day 2023 speech) ऑनलाइन लाइव सुना जा सकेगा। कब और कहां इस आयोजन को देखा जा सकता है, आइए जानते हैं।
कब और कहां देखें पीएम मोदी की स्पीच
प्रधानमंत्री मोदी के लाल किले से संबोधन को मुख्य रूप से दूरदर्शन और उसके चैनलों पर लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। दूरदर्शन की
वेबसाइट पर भी कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट होगा। इसके अलावा, सभी न्यूज चैनल्स पीएम मोदी की स्पीच को लाइव दिखाएंगे। इनके अलावा, प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ की
वेबसाइट, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की
वेबसाइट और प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो के
यूट्यूब चैनल पर कार्यक्रम को ऑनलाइन लाइव देखा जा सकेगा। दूरदर्शन और तमाम न्यूज चैनल्स के यूट्यूब चैनल्स पर भी इस आयोजन को लाइव देखा जा सकेगा।
पीएम मोदी का भाषण आज सुबह करीब 7.30 बजे ध्वाजारोहण कार्यक्रम के बाद शुरू हो जाएगा।
रिपोर्टों के अनुसार, लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम के लिए 1800 लोगों को स्पेशल गेस्ट के रूप में इनवाइट किया गया है। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स भी इस आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं। स्पेशल गेस्ट के तौर पर देशभर से सरपंच, टीचर्स, नर्स, मछुआरे, खादी कार्यकर्ता और सेंट्रल विस्टा के निर्माण में शामिल वर्कर्स को इस कार्यक्रम में बुलाया गया है।
आयोजन में शामिल होने के बाद स्पेशल गेस्ट को नेशनल वॉर मेमोरियल भी ले जाया जाएगा। मंत्रियों से भी इन गेस्ट की मुलाकात का कार्यक्रम है। इससे पूर्व सोमवार शाम 7 बजे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी अपना भाषण दिया।