अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं तो हम आपके लिए आज की सबसे बड़ी खबर लेकर आए हैं। आज भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच होने वाला है। अगर आप इस मैच के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं जैसे कि यह मैच कहां हो रहा है, कितने बजे शुरू होगा और कहां से इसे घर बैठे ही लाइव देखा जा सकता है आदि तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं, यहां पर आपको अपने सभी सवालों के जवाब मिलेंगे। अब देर किस बात की है तो आइए इंग्लैंड बनाम भारत के मैच से संबंधित सभी सवालों के जवाब यहां पर जानते हैं।
इंग्लैंड बनाम भारत का पहला वनडे मैच कब है?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे 17 जुलाई रविवार यानी कि आज है।
भारत में इंग्लैंड बनाम भारत का पहला वनडे मैच किस समय शुरू होगा?
मैच भारत में शाम 5:30 बजे से शुरू होगा।
भारत में टीवी पर ENG बनाम IND का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच कहां टेलीकास्ट होगा?
मैच का टेलीकास्ट भारत में Sony Sports नेटवर्क पर किया जाएगा।
ENG बनाम IND का पहला ODI मैच ऑनलाइन कहां स्ट्रीम किया जाएगा?
Sony Liv ऐप और Sonyliv.com वेबसाइट पर यह स्ट्रीम किया जाएगा।
इंग्लैंड बनाम भारत के पहले वनडे मैच किस स्थान पर हो रहा है?
यह मैच लंदन के मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
अगर आप यह जानना चाह रहे हैं कि इंग्लैंड और भारत की ओर से आज के मैच में कौन-कौन से खिलाड़ी होने वाले हैं तो इन दोनों टीम के प्लयेर्स इस प्रकार शामिल हैं:
टीम इंडिया: टीम इंडिया में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह है।
टीम इंग्लैंड: टीम इंग्लैंड में जोस बटलर, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, मोइन अली, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पार्किंसन, रीस टॉपली, क्रेग ओवरटन, सैम कुरेन, फिलिप साल्ट और हैरी ब्रुक है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।