HT Aero साल 2024 तक लॉन्च कर सकती है अपनी फ्लाइंग कार!

HT Aero आने वाले समय में जल्द ही अपनी फ्लाइंग कार रोल आउट कर सकती है। कंपनी ने 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 38 अरब रुपये) से अधिक जुटाए हैं।

HT Aero साल 2024 तक लॉन्च कर सकती है अपनी फ्लाइंग कार!

HT Aero एक वाहन निर्माता है जो चीनी कंपनी Xpeng द्वारा सपोर्टेड है।

ख़ास बातें
  • HT Aero 2024 में नए व्हीकल्स को लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
  • ब्रिटेन की Vertical Aerospace भी 2024 तक अपनी फ्लाइंग टैक्सी ला सकती है।
  • फ्लाइंग कार के लिए दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी कोशिशें जारी हैं।
विज्ञापन
HT Aero आने वाले समय में जल्द ही अपनी फ्लाइंग कार रोल आउट कर सकती है। कंपनी ने 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 38 अरब रुपये) से अधिक जुटाए हैं। ये राशि कंपनी ने अपने बाहरी इन्वेस्टर्स के माध्यम से इकट्ठा की है। कंपनी चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Xpeng द्वारा सपोर्टेड है और वर्ष 2024 में यह अपने फ्लाइंग व्हीकल को रोल आउट करने का टारगेट लेकर चल रही है। 

Gizmochina में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रांड नए मॉडल खातिर अपने रिसर्च और डेवलेपमेंट के लिए निवेश का उपयोग करेगी जो आकाश और जमीन दोनों में काम करने की क्षमता रखेगा। HT Aero के फाउंडर और प्रेजीडेंट Zhao Deli ने कहा कि ब्रांड की नेक्स्ट जेनरेशन के मॉडल में "पूरी तरह से इंटीग्रेटेड फ्लाइंग व्हीकल और ऑटोमोबाइल की सुविधा होगी, जिसे कम ऊंचाई वाली हवाई यात्रा और रोड ड्राइविंग दोनों के लिए डिज़ाइन किया गया है।"

झाओ ने आगे कहा कि HT Aero 2024 में नए व्हीकल्स को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। हालांकि, सीनियर ऑफिशियल ने अभी तक इस लॉन्च के लिए कोई आधिकारिक तारीख या टाइमलाइन नहीं बताई है। दरअसल कंपनी Xpeng का एक एफिलिएट ब्रांड है, जो चीन से एक इलेक्ट्रिक व्हीकल बेस्ड स्टार्ट-अप है। 

फ्लाइंग कार, जिसे इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ एंड लैंडिंग व्हीकल (eVTOL) के रूप में भी जाना जाता है, ने हाल ही में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बहुत अधिक ध्यान खींचा है। दूसरे ऑटोमोटिव ब्रांड जैसे Hyundai, Lilium, और अन्य भी अपने स्वयं के उड़ने वाले पैसेंजर व्हीकल बनाने में लगे हुए हैं। जुलाई में HT Aero ने X2 लॉन्च किया, जो इसकी दूसरी उड़ने वाली कार प्रोटोटाइप थी जो पैसेंजरों को ले जाने में सक्षम थी।

फ्लाइंग कार के लिए दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी कोशिशें लगातार जारी हैं। पिछले दिनों आई एक खबर के मुताबिक Britain के Vertical Aerospace के फाउंडर और सीईओ Stephen Fitzpatrick फ्लाइंग कार के सपने को साकार करने के करीब हैं। इसके लिए Vertical Aerospace ने न्यू यॉर्क लिस्टेड एक कंपनी के साथ 394 मिलियन डॉलर (लगभग 2970 करोड़ रुपये) जुटाने का लक्ष्य रखा है। उनका कहना है कि उनका एयरक्राफ्ट 2020 के दशक के मध्य तक उड़ान भरने के लिए तैयार हो चुका होगा। 

इसको हकीकत मानने वाले वे दुनिया के इकलौते शख्स नहीं हैं। दुनिया के कुछ सबसे हाई-प्रोफाइल इंजीनियरों और एयरलाइन्स का भी मानना ​​​​है कि Vertical जीरो इमिशन मिनी-एयरक्राफ्ट के अपने प्लान के साथ तैयार है जो लगभग न के बराबर शोर पैदा किए चार पैसेंजरों को 120 मील (193 किमी) तक आसमान में ले जा सकेगा। 

अमेरिकन एयरलाइंस, एयरक्राफ्ट लैसर Avolon, इंजीनियर Honeywell और Rolls-Royce, साथ ही साथ Microsoft की M12 यूनिट भी इस मर्जर में इन्वेस्ट कर रही है, जिसके इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: HT Aero, HT Aero Flying Car, HT Aero Flying vehicle
हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »