Hisense ने Hisense X3 Fresh Air Conditioner लॉन्च कर दिया है। इसमें हेल्दी और ज्यादा कंफर्टेबल इनडोर माहौल के लिए फ्रंट-मिक्स्ड फ्रेश एयर सिस्टम और स्मार्ट पावर-सेविंग फंक्शन हैं। एसी में 7 लेयर के साथ एडवांस एंटी-रस्ट सिक्योरिटी शामिल है, यह 59 डिग्री सेल्सियस तक टेंप्रेचर में लगातार काम कर सकता है। हाइजीन के लिए इसमें सेल्फ-क्लीनिंग फंक्शन है। आइए Hisense X3 के फीचर्स से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Hisense X3 Fresh Air Conditioner Price
कीमत की बात की जाए तो Hisense X3 Fresh Air Conditioner की कीमत 2,499 युआन (लगभग 29,845 रुपये) है। यह एयर कंडीशनर JD.com पर प्री-सेल के लिए उपलब्ध है।
Hisense X3 Fresh Air Conditioner Specifications
Hisense X3 एक फ्रेश एयर सिस्टम के साथ आता है जो ऑक्सीजन के लेवल को बेहतर करता है जिससे घुटन कम होती है और स्लीप क्वालिटी में सुधार होता है। यह 99 प्रतिशत एफिशिएंसी के साथ फॉर्मलाडेहाइड को भी हटाता है और इसमें 99.99 प्रतिशत एंटीबैक्टीरियल रेट के साथ 4 लेयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम है, जो क्लीन इनडोर एयर के लिए धूल, गंध, बैक्टीरिया और वायरस को फिल्टर करता है।
एयर कंडीशनर सिर्फ 16 डेसिबल पर अल्ट्रा क्वाइट ऑपरेशन प्रदान करता है, साथ ही 20 सेकंड में तेजी से ठंडा और 40 सेकंड में गर्म होता है। इसका बड़ा, नॉन-डायरेक्ट एयरफ्लो डिजाइन मजबूत और सॉफ्ट एयर सर्कुलेशन प्रदान करता है। इस एसी में एआई एनर्जी सेविंग टेक्नोलॉजी भी है, जो 36 प्रतिशत तक पावर सेविंग करती है। वहीं इसकी एपीएफ वैल्यू 5.28 है, जो चीनी एनर्जी एफिशिएंसी स्टैंडर्ड से ज्यादा है। एयर कंडीशनर में ड्यूल मिक्सिंग टेक्नोलॉजी के साथ एक माइक्रो-पॉजिटिव प्रेशर फ्रेश एयर सिस्टम है, जो स्टेल इनडोर एयर को बाहर निकालते हुए बाहर की फ्रेश एयर लाता है। यह प्रति घंटे लगभग 21 फुल एयर सर्कुलेशन साइकल पूरा कर सकता है, जो 1.5 एचपी वर्जन में 16 से 24 स्क्वाअर मीटर के कमरों के लिए उचित है।
फ्रेश एयर इंटेक एक स्टैंडर्ड 63 मिमी होल का उपयोग करता है, जिससे अतिरिक्त ड्रिलिंग से बचा जा सकता है। Hisense X3 दसवीं जनरेशन की हाई-स्मार्ट फुल डीसी ड्राइव टेक्नोलॉजी पर बेस्ड एक हाई एफिशिएंसी वाले इन्वर्टर सिस्टम से लैस है, जो कंप्रेसर एफिशिएंसी में 3% सुधार करता है और कंपोनेंट लाइफ को 11 प्रतिशत तक बढ़ाता है। यह Hisense ऐप के जरिए रिमोट कंट्रोल का सपोर्ट करता है, साथ ही अतिरिक्त फीचर्स के लिए वॉयस कंट्रोल और फिल्टर-क्लॉगिंग रिमाइंडर प्रदान करता है।