दुनिया भर में कई देश ऐसे हैं, जहां टू-व्हीलर्स और फोर-व्हीलर्स मालिक अपने क्रमश: अपने हेलमेट या डैशबोर्ड में एक कैमरा लगा कर चलते हैं। ये कैमरा कई कारणों से लगाए जाते हैं। कुछ लोग व्लॉगिंक के लिए इसका इस्तमाल करते हैं, तो कुछ लोग सिक्योरिटी के कारण, वहीं कुछ लोग इसका इस्तेमाल दुर्घटना के बाद इंश्योरेंस क्लेम लेने के लिए करते हैं। भारत में डैशकैम अभी ज्यादा पॉपुलर एसेसरी नहीं है, लेकिन बाइकिंग के शौकीन अपने हैलमेट में कैमरा लगा कर व्लॉगिंग करने का शौक जरूर रखते हैं। हालांकि, केरल के मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट का कहना है कि हेलमेट पर लगे कैमरों को अब पूरे राज्य में बैन कर दिया गया है। इस नए नियम का उल्लंघन करने पर आप पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।
TOI के
अनुसार, केरल में हेलमेट पर कैमरा लगाने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है या तीन महीने के लिए राइडर के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित भी किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य ने पिछले साल इस तरह के कैमरों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव दिया था और साथ ही कहा था कि यह सवारियों का ध्यान भटकाता है।
Kerala MVD के अनुसार, हेलमेट पर कैमरा लगाने से इसके कुल ढांचे की मजबूती से समझौता होता है, जिससे यह दुर्घटना की स्थिति में अपना काम सही तरीके से निभाने में अक्षम हो सकता है। जबकि अधिकांश एक्शन कैमरा निर्माता कहते हैं कि कैमरे और माउंट टकराव के समय में टूटने के लिए डिजाइन किए गए हैं, लेकिन उनके बारे में कुछ चिंताएं भी हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि मोटरस्पोर्ट्स के लिए प्रमुख गवर्निंग बॉडी, FIA (Fédération Internationale de l'Automobile) ने रेस ट्रैक्स पर हेलमेट-माउंटेड कैमरों पर प्रतिबंध लगा दिया है। 2013 में F1 के दिग्गज माइकल शूमाकर की स्कीइंग दुर्घटना की जांच में भी हेलमेट पर लगे एक्शन कैमरे को दोषी ठहराया गया था।
पब्लिकेशन ने आगे यह भी जानकारी दी है कि कुछ बाहरी एजेंसियों ने यह संकेत देते हुए टेस्ट किए हैं कि हेलमेट पर लगे कैमरे वास्तव में दुर्घटना के दौरान कुछ प्रभाव को सोख सकते हैं। हालांकि, इन स्टडी को अभी तक आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया गया है।
निश्चित तौर पर यात्रा को रिकॉर्ड करने के लिए और सड़क पर किसी घटना के मामले में सुरक्षा के लिए एक्शन कैमरों का इस्तेमाल करना समझदारी है, लेकिन ऐसा भी जरूरी नहीं है कि यह केवल हेलमेट में लगाया जाए। राइडर अपने दोपहिया वाहन पर भी एक्शन कैमरा को सुरक्षित रूप से लगा सकते हैं, जहां इसे अवैध नहीं माना जाएगा। इसके अलावा, चेस्ट माउंट भी एक ऑप्शन हैं।