IPL 2025 में आज GT (गुजरात टाइटंस) vs RR (राजस्थान रॉयल्स) का मुकाबला है। गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन संभाल रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स शुरूआती 2 मैच हार गई थी लेकिन टीम ने पिछले दो मैचों में जीत हासिल की है। गुजरात टाइटंस ने अपने 4 मैचों में से तीन में जीत हासिल की है।
IPL 2025 सीजन का यह 23वां मैच है। इस सीजन में कुल 74 मैच होने हैं। मौजूदा IPL सीजन के सभी मैचों को आप घर बैठे अपने टीवी पर लाइव देख सकते हैं, या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फ्री में भी मैच देखा जा सकता है। हम आपको इसकी पूरी जानकारी यहां दे रहे हैं।
GT vs RR Match Live मैच कब होगा?
गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) मैच आज 9 अप्रैल, बुधवार को खेला जाएगा।
GT vs RR Match Live मैच कहां खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
GT vs RR Match Live कितने बजे शुरू होगा?
गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) मैच आज 7.30 PM पर शुरू होगा।
GT vs RR Match Live मैच को कैसे देखें लाइव?
गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) मैच को आप टीवी पर लाइव देख सकते हैं। राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आज के मैच का लाइव टेलीकास्ट देखा जा सकता है।
GT vs RR Match Live मैच कैसे देखें फ्री?
GT vs RR Match Live मैच को आप ऑनलाइन बिना किसी चार्ज के भी देख सकते हैं। मैच JioHotstar पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। ऐप सब्सक्राइबर्स इस मैच को फ्री में देख सकते हैं। या फिर आपके मोबाइल में जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन वाला रिचार्ज प्लान है तो भी मैच आप बिल्कुल फ्री देख सकते हैं।