चीनी निर्माता GAC के इलेक्ट्रिक मोबालिटी ब्रांड Aion ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Aion V को पेश किया है। कार को पेश करने के साथ ही कंपनी ने अपनी बेहतरीन बैटरी टेक्नोलॉजी को भी पेश किया। इस कार में कथित तौर पर ग्रेफीन बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जो मात्र 8 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज होने की क्षमता रखती है। इसमें कोई शक नहीं कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए वर्तमान में मौजूद चार्जिंग आउटपुट की तुलना में यह बेहद तेज़ है। उदाहरण के लिए, लगभग इतना समय किसी नॉन-इलेक्ट्रिक कार के टैंक को फुल भरने में लगता है। निश्चित तौर पर लॉन्च होने के बाद यह टेक्नोलॉजी क्रांति ला सकती है।
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी खबरों पर फोकस करने वाली चीनी वेबसाइट CNEVPOST के
अनुसार, Guangzhou Automobile Corporation (GAC) के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड Avion ने कथित तौर पर अपने टेक्नोलॉजी इवेंट पर आगामी Aion V इलेक्ट्रिक कार को दिखाया और साथ ही यह भी बताया कि इस कार में मौजूद ग्रेफीन बैटरी टेक्नोलॉजी के चलते बैटरी पैक को मात्र 8 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। यदि आप सोच रहे हैं कि केवल फास्ट चार्जिंग ही इसकी एकमात्र खासियत है, तो आप गलत हैं।
कंपनी के दावे अनुसार, इस कार की रेंज 1000 किलोमीटर है। हालांकि यह ग्रेफीन बैटरी टेक्नोलॉजी के आने वाले कुछ समय तक व्यावसायीकरण होना मुश्किल है। फिर भी, इसकी शुरुआत होना यह सकेंत है कि आने वाले कुछ सालों में हम रोड पर 1000 किलोमीटर की रेंज देने वाली गाड़ियों को भागते देख सकते हैं।
कंपनी ने दो तरह की टेक्नोलॉजी को दिखाया है, जिसमें 3C फास्ट चार्जिंग और 6C फास्ट चार्जिंग शामिल हैं। पहले वाला चार्जर बैटरी पैक को 16 मिटन में 0-80 प्रतिशत और 10 मिनट में 30-80 प्रतिशत तक चार्ज करने की क्षमता रखता है और दूसरा चार्जर यही काम क्रमश: 8 मिनट और 5 मिनट में कर सकता है।
रिपोर्ट आगे कहती है कि GAC Aion इस साल सितंबर में Aion V मॉडल पर इस टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने वाली पहली कंपनी होगी।