फ्लिपकार्ट की त्योहारी सेल का आगाज हो गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बिग बिलियन डेज़ सेल की। यह सेल 2-6 अक्टूबर तक चलेगी। वैसे, कंपनी ने सेल के पहले दिन को फैशन, होम अप्लियांसेज, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट के लिए रखा है। कंपनी की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि मोबाइल प्रोडक्ट पर छूट 3 अक्टूबर को मिलेगी। लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट 4 अक्टूबर को सस्ते में उपलब्ध होंगे। अगर आप पहले दिन कुछ खरीदने से चूक गए तो निराश होने की ज़रूरत नहीं। सेल के आखिरी दो दिन सभी आइटम को सस्ते दरों में उपलब्ध कराया जाएगा।
इस सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने एसबीआई के साथ समझौता किया है। सेल के दौरान अगर आप अपने बिल का भुगतान एसबीआई डेबिट या क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। आप एक कार्ड से अधिकतम 5,250 रुपये का डिस्काउंट हासिल कर पाएंगे। सेल के पहले दिन अधिकतम 1,750 रुपये की छूट, दूसरे दिन 1,750 रुपये की छूट और आखिरी तीन दिन में एक बार 1,750 रुपये की छूट मिलेगी। छूट बिल का भुगतान करने से ठीक पहले मिलेगी।
आइए एक नज़र सेल के पहले दिन मिल रहे ऑफर पर डालते हैं
ऐप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लसफ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की
प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू होगी। दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के ग्राहकों को एक्सप्रेस डिलिवरी का फायदा भी मिलेगा। सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके आप 10,000 रुपये का
कैशबैक पा सकते हैं। कैशबैक ऑफर सिर्फ बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान उपलब्ध होगा। और यह 8 जनवरी 2017 तक मिलेगा। वहीं, फोन के साथ 24,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। हालांकि, इसके बारे में कंपनी ने विस्तार से कुछ भी नहीं बताया है।
गूगल क्रोमकास्ट 2सेल के पहले दिन गूगल क्रोमकास्ट 2 को
2,999 रुपये में बेचा जा रहा है। आम तौर पर इसकी कीमत 3,399 रुपये रहती है। बता दें कि गूगल क्रोमकास्ट एक मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस है जिसकी मदद से आप अपने टेलीविज़न सेट पर स्मार्टफोन और लैपटॉप से कंटेंट चला सकते हैं, सीधे शब्दों में कहें तो स्मार्ट बना सकते हैं।
ऐप्पल वॉचअगर आप ऐप्पल वॉच खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह बिल्कुल ही सही वक्त है। ऐप्पल वॉच स्पोर्ट 42 एमएम की कीमत 29,990 रुपये है, जबकि यह
19,990 रुपये में मिल रहा है। वहीं, ऐप्पल वॉच स्पोर्ट 38 एमएम को 15,990 रुपये में
उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, खबर लिखे जाने के वक्त यह आउट ऑफ स्टॉक था।
इंटेक्स फिटरिस्ट प्लज़वियरेबल स्मार्टडिवाइस में अभी छूट इंटेक्स फिटरिस्ट प्लज़ पर
उपलब्ध है। 2,249 रुपये वाले इस स्मार्टबैंड को 1,599 रुपये में बेचा जा रहा है। ब्लूटूथ से लैस यह स्मार्टबैंड वाटरप्रूफ तो है ही, साथ में इसमें आपको एक ओलेड डिस्प्ले भी मिलेगा।
माइक्रोमैक्स 40 इंच फुल एचडी स्मार्ट एलईडी टीवीसेल के पहले दिन माइक्रोमैक्स के 40 इंच एलईडी स्मार्ट टीवी को
25990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत 39,990 रुपये है। कंपनी के मुताबिक, ग्राहकों को कुल 35 फीसदी की छूट दी जा रही है।
एलजी 43 इंच फुल एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी स्मार्ट टेलीविज़न खरीदने का यह बेहतरीन वक्त है। एलजी अपने 43 इंच फुल एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी को सेल के दौरान
34,990 रुपये में बेच रही है, जबकि इसकी कीमत 50,990 रुपये है। आम तौर पर यह स्मार्ट टीवी सस्ते में मिल जाता है, लेकिन आप इंस्टेंट कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर का मौका नहीं चूकना चाहेंगे।