अमेरिकी सेना का सैन्य विमान F-35B रनवे में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के टेक्सास में स्थित नेवल एयर स्टेशन ज्वाइंट रिजर्व बेस में गुरुवार को क्रैश हुए इस विमान का पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योंकि उसने समय रहते खुद को विमान से बाहर निकाल लिया था, जो क्षण शेयर किए जा रहे वीडियो में भी कैप्चर हुआ है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें टेक्सास में स्थित नेवल एयर स्टेशन ज्वाइंट रिजर्व बेस में रनवे पर लैंड करते हुए एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। NDTV के
अनुसार, राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पायलट खुद को विमान से बाहर निकालने करने और दुर्घटना से बचने में कामयाब रहा। क्रैश और एजेक्शन दोनों ही क्षण इस वीडियो में कैप्चर हुए हैं।
CBS News के
मुताबिक, F-35B फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी Lockheed Martin ने कथित तौर पर कहा कि उसे इस घटना की "सूचना" मिल गई थी और "पायलट सफलतापूर्वक बच निकला"। कंपनी का कहना है कि वह "उचित जांच प्रोटोकॉल का पालन करेगी।"
वीडियो ठीक उसी समय का है, जब लॉकहीड मार्टिन F-35B विमान लैंड करने वाला थाI जेट रनवे के ऊपर हवा में था और हेलीकॉप्टर की तरह खड़ी लैंडिंग कर रहा था, लेकिन अचानक आगे की ओर झुक गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान पायलट ने खुद को विमान से सफलतापूर्वक निकाल लिया, क्योंकि यह दुर्घटना के बाद भी रनवे पर घूमता रहा।
व्हाइट सेटलमेंट पुलिस विभाग द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक बयान के अनुसार, अधिकारी स्थानीय समयानुसार 10:15 बजे टक्कर स्थल पर पहुंचे और दुर्घटना फ्लाइट लाइन के पास सैन्य संपत्ति तक ही सीमित थी।