किसान को भारी पड़ा Thumbs-Up इमोजी भेजना, कोर्ट ने लगाया 50 लाख का जुर्माना!

एक कनाडाई न्यायाधीश ने इस इमोजी को व्यक्ति के हस्ताक्षर के समान मानते हुए किसान को कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन के लिए  61,442 डॉलर (करीब 50.7 लाख रुपये) का भुगतान करने का आदेश दे डाला। 

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 10 जुलाई 2023 20:31 IST
ख़ास बातें
  • एक अनाज खरीदार ने किसान को दिया था फ्लेक्स सीड का ऑर्डर
  • तय समय तक किसान फ्लेक्स डिलीवर करने में विफल रहा
  • खरीदार ने किसान के ऊपर ठोका केस
कनाडा में कोर्ट की ओर से एक चौंकाने वाला फैसला आया है, जहां जज ने "थम्स-अप" इमोजी को किसी कॉन्ट्रैक्ट के लिए सहमती के समान माना है। आप भी किसी से टेक्स्ट चैट करते हुए कई बार रजामंदी दिखाने के लिए थम्स-अप इमोजी भेजा होगा, लेकिन यही इमोजी कनाडा में एक किसान के लिए मुसीबत लेकर आया है। एक कनाडाई न्यायाधीश ने इस इमोजी को व्यक्ति के हस्ताक्षर के समान मानते हुए किसान को कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन के लिए  61,442 डॉलर (करीब 50.7 लाख रुपये) का भुगतान करने का आदेश दे डाला। 

द गार्जियन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कनाडाई न्यायाधीश ने यह भी कहा है कि अदालतों को यह समझना होगा कि लोग कैसे बातचीत करते हैं और इसकी नई वास्तविकता के अनुसार समायोजन करना। रिपोर्ट बताती है कि कनाडाई प्रांत सस्केचेवान में किंग्स बेंच की अदालत ने सुना कि एक अनाज खरीदार ने मार्च 2021 में अपने ग्राहकों को एक ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजा था, जिसमें घोषणा की गई थी कि उनकी कंपनी 12.73 डॉलर (करीब 1,051 रुपये) प्रति बुशेल की कीमत पर 86 टन फ्लैक्स सीड खरीदने की योजना बना रही है।

केंट मिकलेबोरो नाम के इस खरीदार ने किसान क्रिस एक्टर को फोन किया और उन्हें नवंबर में अनाज की डिलीवरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट की एक तस्वीर के साथ "कृपया फ्लैक्स अनुबंध की पुष्टि करें" टेक्स्ट लिखकर भेजा। किसान ने मैसेज का जवाब थम्स-अप इमोजी के साथ दिया। 

हालांकि, इसके बावजूद किसान नवंबर तक फ्लैक्स वितरित करने में विफल रहा और उस समय तक कृषि कीमतें बढ़ गई थीं। बाद में, विवाद उस थम्स-अप इमोजी पर हुआ, जिसे खरीदार कॉन्ट्रैक्ट की रजामंदी के तौर पर ले रहा था। खरीदार का कहना है कि कॉन्ट्रैक्ट के बदले किसान द्वारा थम्स-अप इमोजी का इस्तेमाल यह दर्शाता है कि उसने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों को स्वीकार किया था। दूसरी ओर, किसान ने दावा किया कि इमोजी ने सिर्फ यह संकेत दिया है कि उसे मैसेज में कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है।

एक हलफनामे में, किसान ने कहा, (अनुवादित) "मैं इस बात से इनकार करता हूं कि उन्होंने अधूरे अनुबंध के डिजिटल हस्ताक्षर के रूप में अंगूठे वाले इमोजी को स्वीकार किया था। मेरे पास फ्लैक्स अनुबंध की समीक्षा करने का समय नहीं था और मैं केवल यह बताना चाहता था कि मुझे उनका टेक्स्ट मैसेज प्राप्त हो गया है।"
Advertisement

न्यायमूर्ति टिमोथी ने कहा कि इमोजी "किसी दस्तावेज पर 'हस्ताक्षर' करने का एक गैर-पारंपरिक साधन है, लेकिन फिर भी, इन परिस्थितियों में यह हस्ताक्षर के दो उद्देश्यों को व्यक्त करने का एक वैध तरीका था।" उन्होंने दूसरे पक्ष की इस चिंता को भी खारिज कर दिया कि थम्स-अप इमोजी को मंजूरी देने की अनुमति देने से अन्य इमोजी जैसे "मुट्ठी टकराना" और "हैंडशेक" के मतलब भी बदल जाएंगे।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Motorola के इस स्मार्टफोन को मिलेगा Android 16 अपडेट, आपका डिवाइस लिस्ट में है या नहीं? यहां देखें
  2. Nothing Phone 3 Launched: लॉन्च हुआ फ्लैगशिप नथिंग फोन; जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और प्री-बुकिंग ऑफर्स
  3. Upcoming Smartphones in July 2025: Oppo, Motorola, Samsung और Vivo इस महीने लॉन्च करेंगे ये स्मार्टफोन
  4. Vivo T4 Lite 5G Sale Today: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले बजट फोन की सेल आज से, जानें कीमत और ऑफर्स
  5. इंटरनेट स्पीड में Reliance Jio सबसे आगे, वॉयस में एयरटेल का पहला रैंक
#ताज़ा ख़बरें
  1. टेक्नोलॉजी की दुनिया से आपके लिए आज की 5 महत्वपूर्ण खबरें
  2. Pebble HALO Smart Ring भारत में लॉन्च: इस स्मार्ट अंगूठी में मिलता है डिस्प्ले, जानें कीमत
  3. TVS Motor ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट, जानें प्राइस, रेंज
  4. इंटरनेट स्पीड में Reliance Jio सबसे आगे, वॉयस में एयरटेल का पहला रैंक
  5. Realme 15 और 15 Pro का भारत में लॉन्च कंफर्म, इनके कैमरा सिस्टम में होगा AI!
  6. Upcoming Smartphones in July 2025: Oppo, Motorola, Samsung और Vivo इस महीने लॉन्च करेंगे ये स्मार्टफोन
  7. Honor X9c 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  8. Vivo X200 FE जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6.31 इंच AMOLED डिस्प्ले
  9. Aadhaar वेरिफिकेशन नहीं, तो Tatkal टिकट बुकिंग नहीं! IRCTC के साथ ऐसे जोड़े अपने आधार
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.