DJI Osmo Nano एक्शन कैमरा लॉन्च, 4K रिकॉर्डिंग और गजब के फीचर्स से लैस, जानें कीमत

DJI ने ग्लोबल स्तर पर नया कॉम्पैक्ट एक्शन कैमरा DJI Osmo Nano लॉन्च कर दिया है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 24 सितंबर 2025 15:03 IST
ख़ास बातें
  • DJI Osmo Nano के 64GB वेरिएंट की कीमत यूरोपीय संघ में EUR 279 है।
  • DJI Osmo Nano के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 309 है।
  • DJI Osmo Nano एक कॉम्पैक्ट वियरेबल एक्शन कैमरा है।

DJI Osmo Nano में 1/1.3 इंच का कैमरा सेंसर है।

Photo Credit: DJI

DJI ने ग्लोबल स्तर पर नया कॉम्पैक्ट एक्शन कैमरा DJI Osmo Nano लॉन्च कर दिया है। नया Osmo Nano कैमरा 1/1.3-इंच कैमरा सेंसर से लैस है। यह 4K रेजॉल्यूशन तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इस एक्शन कैमरे में दो स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। वहीं एक स्टैंडर्ड कॉम्बो मल्टीफंक्शनल विजन डॉक, मैग्नेटिक हैट क्लिप और मैग्नेटिक लैनयार्ड जैसे एक्सेसरीज प्रदान करता है। यहां हम आपको DJI Osmo Nano के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

DJI Osmo Nano Price

DJI Osmo Nano के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोपीय संघ में EUR 279 (लगभग 29,000 रुपये) और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 309 (लगभग 32,000 रुपये) है। यूके और कनाडा में इसके 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत GBP 239 (लगभग 29,000 रुपये) और $309 (लगभग 27,000 रुपये) है। वहीं 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत GBP 259 (लगभग 31,000 रुपये) और $339 (लगभग 30,000 रुपये) है। Osmo Nano कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर और अन्य ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है।

DJI Osmo Nano Specifications

DJI Osmo Nano एक कॉम्पैक्ट वियरेबल एक्शन कैमरा है। इसमें 1/1.3 इंच का कैमरा सेंसर है, जो 60fps पर 4K रेजॉल्यूशन वीडियो और 120fps पर स्लो मोशन में 4K वीडियो शूट कर सकता है। यह अपने हाई परफॉर्मेंस इमेज प्रोसेसर के जरिए 13.5 स्टॉप की डायनामिक रेंज प्रदान करता है। कैमरे में 143 डिग्री का अल्ट्रा वाइड फील्ड ऑफ व्यू भी है। डाइमेंशन की बात करें तो इस कैमरा की लंबाई 57 मिमी, चौड़ाई 29 मिमी, मोटाई 28 मिमी और वजन 52 ग्राम है। 

Osmo Nano डीजेआई के मल्टीफंक्शनल विजन डॉक के साथ जोड़े जाने पर IPX4-रेटेड स्प्लैश रेसिस्टेंस प्रदान करता है। यह बिना किसी अतिरिक्त हाउसिंग या एक्सेसरीज के 10 मीटर तक पानी में वाटरप्रूफ है। इसे हेलमेट, हेडबैंड और हैट पर लगाया जा सकता है। विजन डॉक के जरिए कैमरा को रिमोट स्तर पर कंट्रोल किया जा सकता है, जिसमें OLED HD टचस्क्रीन है। यह 10-बिट और डी-लॉग एम कलर परफॉर्मेंस प्रदान करता है, जिससे यह एक अरब कलर्स तक रिकॉर्ड कर सकता है। यह डीजेआई के सुपरनाइट मोड का भी सपोर्ट करता है, जो कि लो लाइट में नॉयज रिडक्शन एल्गोरिदम के साथ वीडियो क्वालिटी में सुधार करता है। 

Osmo Nano में इमेज स्टेबिलाइजेशन के लिए होराइजनबैलेंसिंग भी है, जो 30 डिग्री रेंज के अंदर टिल्ट को ठीक कर सकता है, साथ ही कैमरा शेक कम करने के लिए रॉकस्टेडी 3.0 भी है। इसमें ओस्मोऑडियो डायरेक्ट माइक्रोफोन कनेक्शन सपोर्ट के साथ बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी हैं। यूजर्स वर्टिकल और होरिजोंटल वीडियो शूटिंग मोड के बीच स्विच कर सकते हैं। इसमें ऑटो-रिकॉर्डिंग और प्री-रिक सपोर्ट है जो यूजर्स के जरिए रिकॉर्ड बटन पर टैप करने से पहले के फुटेज को सेव करता है। जेस्चर कंट्रोल के साथ ओस्मो नैनो यूजर्स सिर हिलाकर भी रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं। यह कैमरा 20 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo Reno 15 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 50 मेापिक्सल का हो सकता है फ्रंट कैमरा
  2. 38 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung का 50MP कैमरा वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. घर पर मात्र 2000 रुपये में बना डाला एयर प्यूरीफायर, वायु प्रदूषण को 380 से ले गया 50 से भी नीचे
  2. अब फोन में बिना नेटवर्क कर पाएंगे मैसेज और चला पाएंगे मैप, ये कंपनी ला रही सैटेलाइट फीचर
  3. Xiaomi ने लॉन्च किया अनोखा डिवाइस, पानी हुआ लीक तो आपसे पहले जाएगी नजर
  4. BSNL महज 1 रुपये में दे रहा 30 दिनों तक डेली 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान, जल्द करें रिचार्ज
  5. 38 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung का 50MP कैमरा वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन
  6. Ola Electric ने LG Energy Solution से टेक्नोलॉजी लीक करने के आरोप से किया इनकार
  7. Bharti Airtel ने बंद किया सिर्फ कॉल वाला प्लान, 199 का होगा न्यूनतम रिचार्ज
  8. Oppo Reno 15 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 50 मेापिक्सल का हो सकता है फ्रंट कैमरा
  9. iQOO 15 के लिए मिल सकते हैं 5 वर्ष के OS अपग्रेड, जल्द होगा लॉन्च
  10. 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y500 Pro, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.