DJI Mini 3 Pro आखिरकार आ गया है। DJI Mini 3 Pro को लेकर हाल ही में ड्रोन पॉप अप से संबंधित अफवाहें थी। मगर खास बात यह है कि ड्रोन से संबंधित अधिकतर अफवाहें सही साबित हुई हैं। यहां हम आपको इस ड्रोन को लेकर उड़ी अफवाहों के सेच से लेकर इसके वास्तविक इस्तेमाल और फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
DJI Mini 3 Pro एक बहुत हल्का ड्रोन है जो कई शानदार फीचर्स से लैस है। DJI Mini 3 Pro का कुल वजन 249 ग्राम है। इतने वजन के ड्रोन को कई न्याय सीमाओं में बिना किसी लाइसेंस इस्तेमाल करने की अनुमति होती है। Mini 3 Pro में कैमरा के मामले में काफी सुधार किया गया है और यह कॉम्पैक्ट है। DJI Mini 3 Pro का कैमरा HDR में 48MP फोटो और 4K वीडियो शूट करने की क्षमता रखता है। यह ड्रोन वर्टिकल फोटो और वीडियो भी शूट कर सकता है।
बैटरी की बात करें तो DJI Mini 3 Pro में एक बेहतर बैटरी दी गई है जो 30 मिनट तक उड़ने की क्षमता प्रदान करती है। DJI Mini 3 Pro के स्टैंडर्ड बैटरी पैक को 47 मिनट तक उड़ने के लिए बढ़ाया जा सकता है। अगर बड़ी बैटरी का इस्तेमाल होगा तो ड्रोन का वजन 249 ग्राम से अधिक हो जाएगा। अफवाहों के मुताबिक, DJI Mini 3 Pro में एक्टिवट्रैक, एक ट्री-डायरेक्शनल ऑब्सेक्टल टेक्नोलॉजी होगी। ड्रोन को बाधा से बचने वाली टेक्नोलॉजी के चलते आम लोगों द्वारा भी आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है।
प्री ऑर्डर के लिए DJI Mini 3 Pro पहले से ही उपलब्ध है। इसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 669 डॉलर होगी। DJI RC-N1 रिमोट के साथ इंटरमीडिएट मॉडल की कीमत 759 डॉलर है। DJI Mini 3 Pro का टॉप मॉडल DJI RC कंट्रोलर के साथ आता है, जिसकी कीमत 909 डॉलर है। DJI RC अपने पहले वाले कंट्रोलर्स का एक एडवांस वर्जन है और इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। ग्लोबल लेवल पर उपलब्धता और रिटेल बिक्री को लेकर अभी काफी कुछ जानकारी नहीं पता चली है।
रूस-यूक्रेन संकट के दौरान ड्रोन निर्माता खासतौर पर DJI खबरों में रहे थे। दोनों पक्षों की ओर से युद्ध में ड्रोन्स ने लगातार अहम भूमिका निभाई। DJI पर रशियन और यूक्रेनियन दोनों को ही वॉर मशीन्स सप्लाई बंद करने का काफी दबाव था जिससे इन दोनों देशों में सप्लाई और सपोर्ट बंद हो गया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।