• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Covid 19 वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू, 45 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग ऐसे करें रजिस्टर

Covid-19 वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू, 45 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग ऐसे करें रजिस्टर

Covid-19 टीका लगवाने का इच्छुक व्यक्ति अपने आसपास के किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर खुद को रजिस्टर करवा सकता है या CoWIN पोर्टल व Aarogya Setu ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

Covid-19 वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू, 45 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग ऐसे करें रजिस्टर

Covid-19 Vaccine रजिस्ट्रेशन के लिए Aarogya Setu ऐप का इस्तेमाल भी किया जा सकता है

ख़ास बातें
  • Covid 19 वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है
  • नए चरण में 45 साल या उससे अधिक उम्र वाला कोई भी व्यक्ति टीका लगवा सकता है
  • CoWIN पोर्टल या Aarogya Setu की मदद से कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
विज्ञापन
Covid-19 Vaccine Registration: कोरोनावायरस संक्रमण (कोविड-19) के दोबारा से बढ़ते केस के चलते, भारत सरकार ने वैक्सीनेशन (टीकाकरण) के तीसरे चरण के लिए उम्र सीमा को कम कर दिया है। गुरुवार, 1 अप्रैल से भारत में Covid-19 Vaccine के लिए नई सीमा लागू हो गई है। अब 45 साल या उससे अधिक उम्र के लोग कोरोनावायरस टीका लगवा सकते हैं। बता दें कि 16 जनवरी से भारत में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हुई थी और दूसरा चरण 1 मार्च को शुरू हुआ थी, जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र वाला कोई भी वरिष्ठ नागरिक या 45 साल से ज्यादा उम्र वाले वे व्यक्ति टीका लगवा सकते थे, जिन्हें कोई खास को-मॉर्बिड कंडिशन थी। तीसरे चरण में इस सीमा को बदल दिया गया है और अब 45 साल से ज्यादा उम्र वाला कोई भी व्यक्ति कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccine) को लगवा सकता है।

Covid-19 टीका लगवाने का इच्छुक व्यक्ति अपने आसपास के किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर खुद को रजिस्टर करवा सकता है या CoWIN पोर्टल व Aarogya Setu ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

नोट: Google Play या App Store पर मौजूद Co-WIN ऐप केवल एडमिनिस्ट्रेटर्स के लिए है, अन्य सभी लोग Co-WIN पोर्टल (http://cowin.gov.in) के जरिए कोविड19 वैक्सीन के लिए रजिस्टर करेंगे।
 

How to register for COVID-19 vaccine via www.cowin.gov.in

1. कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए आपको सबसे पहले खुद को रजिस्टर करना होगा और अपॉइन्टमेंट लेनी होगी। इसके लिए आपको Co-WIN रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाना है।

2. यहां अपना मोबाइल नंबर डालें, जिसके बाद आपके पास OTP आएगा। अब आपको एसएमएस के जरिए मिले छह अंकों के कोड को डालना है।

3. ओटीपी के वेरीफाई होते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां आपको कोई भी एक फोटो आईडी चुननी है और उससे संबंधित जानकारियां डालनी हैं। इसके अलावा आपको नाम, जेंडर और जन्मतिथि जैसी जानकारियां डालनी होगी।

नोट: क्योंकि पहला चरण केवल 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और 45 साल से अधिक उम्र वाले बिमार (कोमोर्बिडिटीज़) व्यक्तियों के लिए है। इसलिए यदि आप इन दोनों कैटेगरी से बाहर हैं, तो आपका फॉर्म सब्मिट नहीं होगा।

4. इसी फॉर्म के आखिर में आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपको कोई कोमोर्बिडिटीज़ है। यहां आपको हां या ना चुनना होगा।

5. बेसिक रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप अपने साथ-साथ रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर से चार अन्य सदस्यों को भी जोड़ सकते हैं। इसके लिए आप ‘Add button' पर क्लिक करें और जोड़े जाने वाले व्यक्ति की जानकारियां डालें।

6. जोड़े गए व्यक्ति की जानकारियों के साथ दायीं ओर तीन आइकन मिलेंगे। आप इनके जरिए हर एक व्यक्ति की जानकारियों को दोबारा एडिट कर सकते हैं या उनके हर एक व्यक्ति के लिए एक अलग अपॉइन्टमेंट ले सकते हैं या उस व्यक्ति के अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।

7. अब आपको “Book Appointment for Vaccination” पेज पर क्लिक करना है और राज्य, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और पिनकोड जैसी जानकारियां डालनी है। इसके बाद आपको “Search” बटन पर क्लिक करना होगा।

8. ऐसा करने से आपको विंडो पर आसपास के सभी टीकाकरण सेंटर्स की जानकारी दिखाई देगी। आप इनमें से किसी भी एक सेंटर को चुन कर उसमें उपलब्ध अपॉइन्टमेंट स्लॉट की जांच कर सकते हैं। जिस सेंटर में आपके पसंद का स्लॉट उपलब्ध हो, आप उस सेंटर को चुन सकते हैं। 
9. इसके बाद आपको “Book” विकल्प पर क्लिक करना है।

10. अब आपके सामने “Appointment Confirmation” पेज खुलेगा, जिसमें आपको आपके द्वारा डाली गई और चुनी गई सभी जानकारियां दिखाई जाएगी। यदि ये सभी जानकारियां सही हैं, तो आप “Confirm” पर क्लिक कर सकते हैं और यदि आप किसी जानकारी को दोबारा एडिट करना चाहते हैं, तो आप “Back” बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

11. आखिर में आपके सामने “Appointment Successful” पेज आएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

12. यदि आप अपनी अपॉइन्टमेंट की तारीख को बदलना चाहते हैं, तो आप इस पोर्टल पर मोबाइल नंबर और OTP के जरिए दोबारा लॉग-इन कर सकते हैं और जिस व्यक्ति के लिए आप तारीख बदलना चाहते हैं, उसके अकाउंट के आगे बने कैलेंडर आइकन पर क्लिक कर अपाइन्टमेंट को बदल सकते हैं।
 

How to register for COVID-19 vaccine via Aarogya Setu

1. Aarogya Setu ऐप खोलें और ऊपर दायीं ओर मौजूद CoWIN टैब पर जाएं

2. यहां 'Vaccination' के ऊपर टैप करें और यदि आप नए यूज़र हैं, तो 'Register Now' पर क्लिक करें।

3. अब अपना मोबाइल नंबर डालें और एसएमएस के जरिए मिले OTP को डाल कर अकाउंट वेरीफाई करें।

4. अब आपको ऊपर दिए गए रजिस्ट्रेश प्रोसेस को फॉलो करना होगा, क्योंकि यहां से पूरा प्रोसेस CoWIN पोर्टल के समान है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Godawari Electric Motors ने सिंगल चार्ज में 150Km तक चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर किए लॉन्च, जानें फीचर्स
  2. JioCoin: Jio ने लॉन्च कर दी Cryptocurrency? क्या है JioCoin, कैसे होगा इस्तेमाल, जानें सबकुछ
  3. Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले प्राइस लीक, इतने से शुरू होगी कीमत!
  4. Realme P3 5G में होगी 6000mAh की विशाल बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग!
  5. 2.1 इंच बड़े डिस्प्ले, IP65 रेटिंग के साथ Lyne Lancer 16 स्मार्टवॉच भारत में Rs 1799 में लॉन्च, जानें फीचर्स
  6. Once Upon A Time In Madras OTT Release: भरत और अभिरामी की तमिल थ्रिलर फिल्म इस OTT पर देखें
  7. महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले ज्यादा पाया जा रहा कैंसर का खतरा!
  8. बिटकॉइन खरीदने के लिए करोड़ों शेयर्स इश्यू करेगी सॉफ्टवेयर कंपनी MicroStrategy
  9. Rs 1.21 करोड़ की Porsche Macan EV भारत में लॉन्च, 762km है रेंज, जानें फीचर्स
  10. 5.5G नेटवर्क क्या है? 5G से कितना आगे? किन्हें होगा फायदा, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »