एक देश में चारी हुई चीज दूसरे देश में मिली, निश्चित तौर पर यह बात आपको तब तक हैरान नहीं करेगी, जब तक इसमें यह नहीं जोड़ा जाता कि चोरी हुई वो चीज एक लग्जरी कार थी। जी हां, आपने सही पढ़ा, यूनाइटेड किंगडम के लंदन शहर में करोड़ों की एक लग्जरी कार चुराई गई, जो कई हफ्तों बाद हजारों किलोमीटर दूर भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के करांची शहर में मिली। आइए पूरा मामला जानते हैं।
TOI के
अनुसार, पाकिस्तान में कलेक्टोरेट ऑफ कस्टम एनफोर्समेंट (CCE) के अधिकारियों ने ब्रिटेन से चुराई एक बेंट्ले मल्सैन (Bentley Mulsanne) लग्जरी कार को छापेमारी के दौरान कराची के एक बंगले से बरामद किया। सीसीई को यह सूचना ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी द्वारा दी गई। रिपोर्ट आगे बताती है कि संबंधित अधिकारियों ने सूचना के आधार पर कराची स्थित एक बंगले पर छापा मारा और वहां से यह महंगी कार बरामद की। एक अन्य बंगले से बिना लाइसेंस के हथियार भी बरामद किए गए।
यह Bentley कार कथित तौर पर V8 इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस थी। इसका इंजन नंबर CKB304693 था। जानकारी के अनुसार, कार को करांची के DHA के पास पार्क पाया गया। जांच के बाद कस्टम टीम ने छापेमारी शुरू की। बाद में पता चला कि इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर भी जाली था। कार लंदन में कुछ हफ्ते पहले चोरी हुई थी और गिरोह में शामिल लोग पूर्वी यूरोपीय देश के एक शीर्ष राजनयिक के दस्तावेजों का उपयोग करके कार को पाकिस्तान लाए थे। यहां तक कि कथित तौर पर उस राजनयिक को भी उसकी सरकार ने अब वापस बुला लिया है।
कस्टम टीम द्वारा दायर FIR से पता चला है कि इस कार की कीमत 3,00,000 डॉलर यानी (लगभग 6.5 करोड़ पाकिस्तानी रुपये) है। Mulsanne कार Bentley के बेड़े की सबसे महंगी कारों में से एक है। इसके अलावा, चोरी के वाहन की तस्करी में 30 करोड़ रुपये से अधिक के टैक्स की चोरी हुई। कस्टम अधिकारी का कहना है कि वे अभी भी पूरे रैकेट के मुख्य मास्टरमाइंड की तलाश कर रहे हैं।