Amazon Shopping Hacks: इन 6 Tips को याद कर लिया, तो ऑनलाइन शॉपिंग में कभी धोखा नहीं खाओगे!

इस गाइड में हम बताएंगे आसान ट्रिक्स जिनसे आप सिर्फ असली और भरोसेमंद रिव्यू फिल्टर कर पाएंगे।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 13 सितंबर 2025 08:00 IST
ख़ास बातें
  • Amazon पर अक्सर मिक्स्ड और ग्लोबल रिव्यूज असली अनुभव छुपा देते हैं
  • सिर्फ Verified Purchase और लेटेस्ट रिव्यूज देखना सबसे भरोसेमंद तरीका
  • फोटो-वीडियो वाले रिव्यूज से प्रोडक्ट की असली क्वालिटी तुरंत समझ आती है

Amazon पर कस्टमर-अपलोडेड फोटो/वीडियो सबसे भरोसेमंद होते हैं

Photo Credit: Unsplash/ Marques Thomas

ऑनलाइन शॉपिंग आजकल हमारी रोजमर्रा की आदत बन चुकी है। खासकर Amazon जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर तो लोग घर बैठे ही नए फोन से लेकर एक पिन तक खरीद डालते हैं। इस फैसले में सबसे अहम रोल निभाते हैं कस्टमर रिव्यूज। पर असली मुश्किल यहीं से शुरू होती है। क्या आपने कभी गौर किया है कि किसी प्रोडक्ट पर 5-स्टार रेटिंग तो झमाझम मिल रही होती है, लेकिन डिब्बा खुलते ही खराब प्रोडक्ट निकलता है? या फिर आप मोबाइल का रिव्यू पढ़ रहे होते हैं और उसमें अचानक से चार्जर, कवर या हेडफोन की बातें आने लगती हैं? 

दरअसल, Amazon पर अक्सर अलग-अलग वेरिएंट्स और प्रोडक्ट्स को एक ही लिस्टिंग में जोड़ दिया जाता है, जिससे रिव्यूज मिक्स हो जाते हैं। इसके अलावा, बहुत से रिव्यू ऐसे होते हैं जो भारत के खरीदारों के नहीं बल्कि किसी और देश के होते हैं, जहां प्रोडक्ट का वर्जन, क्वालिटी और यहां तक कि कीमत भी अलग हो सकती है। ऊपर से “Verified Purchase” का टैग न हो तो समझ लीजिए, यह रिव्यू आधा-अधूरा या फिर सीधा-सीधा “फेक” भी हो सकता है।

तो सवाल ये है कि इस शोर-शराबे में असली, काम का और भरोसेमंद फीडबैक कैसे निकाला जाए? यही हम यहां बताने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम आपको आसान ट्रिक्स सिखाएंगे जिनसे आप Amazon पर फेक और मिक्स्ड रिव्यूज को छांटकर सिर्फ असली अनुभव देख पाएंगे।

Amazon पर रिव्यूज देखने का सबसे सही तरीका

1. प्रोडक्ट वेरिएशन का झोल

Amazon अक्सर एक ही लिस्टिंग पर अलग-अलग वेरिएंट (जैसे कलर, साइज या यहां तक कि पूरी तरह अलग प्रोडक्ट) डालने का ऑप्शन देता है। नतीजा यह कि आप किसी प्रोडक्ट के एक वेरिएंट का रिव्यू पढ़ रहे होते हैं और बीच में उसके अलग-अलग वेरिएंट का फीडबैक आ जाता है।

Tip: ऐसे मल्टीपल लिस्टिंग के मामले में आपको रिव्यूज को फिल्टर करना होगा। सबसे पहले "Ratings & Reviews" सेक्शन में जाएं और नीचे "See more reviews" पर क्लिक करें। इससे सभी रिव्यूज खुल जाएंगे। अब यहां ऊपर Filters मौजूद होंगे, जहां से आपको 'All Variants' पर क्लिक करके केवल उसी मॉडल को चुनना होगा, जिसके आप रिव्यूज देखना चाहते हैं। 

2. ग्लोबल vs. लोकल रिव्यू

कई बार आपको दिखने वाले स्टार्स असल में किसी दूसरे देश के खरीदारों के होते हैं। मान लीजिए, आप इंडिया में शूज देख रहे हैं लेकिन रिव्यू UK या US से है, जहां क्वालिटी, पैकेजिंग या यहां तक कि प्रोडक्ट का वर्जन भी अलग हो सकता है।

Tip: अमेजन में प्रोडक्ट पेज में नीचे रिव्यूज दो पार्ट में बंटे होते हैं। अपने देश के रिव्यूज ऊपर आते हैं और थोड़ा नीचे ग्लोबल रिव्यूज होते हैं। दोनों ही सेक्शन में कुछ रिव्यूज के बाद 'See more reviews' लिखा होता है। आपको उसपर क्लिक करना है और अब केवल अपने देश के रिव्यूज देखेंगे।

यहां बताए सभी Tips में Filters तक पहुंचने के लिए इन 3 स्टेप्स को फॉलो करें

3. वेरिफाइड पर्चेज टैग देखें

ये सबसे इंपॉर्टेंट है। “Verified Purchase” वाला टैग बताता है कि ग्राहक ने वही प्रोडक्ट Amazon से खरीदा और उसके बाद रिव्यू डाला। बिना टैग वाले रिव्यूज पर भरोसा कम ही करना चाहिए, क्योंकि ये कई बार फेक या पेड हो सकते हैं।

Tip: इसके लिए "Ratings & Reviews" सेक्शन में जाएं और नीचे "See more reviews" पर क्लिक करें। Filters से 'All Reviewers ' पर क्लिक करके "Verified purchase only" को चुनें। अब आपको केवल वैरिफाइड रिव्यूज दिखाई देंगे।

4. डिटेल्स पर ध्यान दें

5 स्टार रेटिंग्स के साथ केवल दो या तीन शब्दों के रिव्यूज पर अधिक भरोसा न करें। अक्सर फेक रिव्यूज में 5 रेटिंग्स के साथ “Nice Product”, “Good Quality” या “Value for Money” जैसे शब्द लिखे होते हैं। भरोसेमंद रिव्यूज में आपको डिटेल्स मिलेंगी, उदाहरण के लिए स्मार्टफोन के मामले में बैटरी बैकअप कितना चला, स्क्रीन कितनी ब्राइट है, या साइज फिट बैठा या नहीं।

5. फोटो और वीडियो देखें

कस्टमर-अपलोडेड फोटो/वीडियो सबसे भरोसेमंद होते हैं। इससे आपको पता चलेगा कि बॉक्स में क्या आया, असली लुक कैसा है और क्वालिटी का हाल कैसा है।

Tip: केवल फोटो व वीडियो वाले रिव्यूज देखने के लिए "Ratings & Reviews" सेक्शन में जाएं और नीचे "See more reviews" पर क्लिक करें। Filters से 'All text, image and video reviews' पर क्लिक करके उसे Image and video reviews only' पर क्लिक करें।

6. हालिया रिव्यू पर फोकस करें

बहुत बार प्रोडक्ट के शुरुआती बैच अच्छे होते हैं, लेकिन बाद में क्वालिटी गिर जाती है। कई बार तो देखा गया है कि सैलर प्रोडक्ट लिस्टिंग को पूरी तरह से चेंज ही कर देता है। उदाहरण के लिए पहले स्क्रीन गार्ड होगा और लंबे समय के बाद उसी URL/ Page पूरी लिस्टिंग को ही बदलकर कोई और ही प्रोडक्ट लगा दिया जाएगा। ऐसे में लेटेस्ट रिव्यूज मददगार साबित होते हैं।

Tip: लेटेस्ट रिव्यूज को देखने के लिए "Ratings & Reviews" सेक्शन में जाएं और नीचे "See more reviews" पर क्लिक करें। यहां से Sort By पर Top reviews को बदलकर Most recent कर दें।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: Amazon, Amazon Reviews
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Republic Day Sale: Rs 30 हजार से सस्ते मिल रहे iQOO Z10 5G, OnePlus Nord CE5, Vivo Y400 Pro 5G
  2. 5,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Tecno Spark Go 3, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Honor Magic 8 Pro Air होगा 16GB रैम, Dimensity 9500 चिपसेट के साथ 19 जनवरी को लॉन्च!
  2. Vivo X200T में मिल सकता है MediaTek Dimensity 9400+, भारत में जल्द होगा लॉन्च
  3. Amazon Great Republic Day Sale: OnePlus, Samgung, Realme के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट
  4. Amazon Great Republic Day Sale: Rs 30 हजार से सस्ते मिल रहे iQOO Z10 5G, OnePlus Nord CE5, Vivo Y400 Pro 5G जैसे धांसू फोन
  5. 5,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Tecno Spark Go 3, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. 12 अरब 'एलियन सिग्नल' खंगाल रहे वैज्ञानिक! दूसरी दुनिया का खुलेगा राज?
  7. Amazon Great Republic Day Sale: iPhone 17 Pro Max, iPhone 16 Plus, iPhone 15 पर Rs 10 हजार तक डिस्काउंट
  8. Redmi Buds 8 Lite लॉन्च हुए 36 घंटे की बैटरी, ANC फीचर्स के साथ, जानें कीमत
  9. Amazon Great Republic Day सेल में Xiaomi 14 Civi, Redmi Note 15 5G, Poco M7 5G जैसे फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट!
  10. Amazon सेल में Rs 10 हजार से सस्ते हुए iQOO, Samsung, Poco के 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स वाले फोन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.