Amazon ने Prime Day Sale 2025 से पहले अपने Pay Rewards सिस्टम में नई चीज जोड़ी है और यह है Rewards Gold Cashback प्रोग्राम। Prime मेंबर्स इस प्रोग्राम के तहत 5% तक का कैशबैक कमा सकते हैं, जबकि नॉन‑Prime यूजर्स को यह फायदा 3 % तक मिलेगा। इस एक्सक्लूसिव ऑफर का मकसद ग्राहकों को Amazon Pay से बिल भुगतान, शॉपिंग और रिचार्ज जैसी ट्रांजैक्शन के लिए प्रोत्साहित करना है। यहां हम इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कैसे मिलेगा यह कैशबैक फायदा?
Rewards Gold प्रोग्राम में शामिल होने के लिए यूजर्स को Amazon Pay के साथ कम से कम 25 ट्रांजैक्शन्स करनी होंगी, जो UPI पेमेंट, बिल भुगतान, रिचार्ज या शॉपिंग किसी भी फॉर्म में हो सकती है। एक बार ये कंडीशन पूरी होते ही यूजर्स को हर योग्य पेमेंट पर कैशबैक मिलेगा, जिसमें Prime मेंबर्स को 5% और नॉन-Prime यूजर्स को 3% कैशबैक का वादा किया गया है।
कैशबैक किन कैटेगरी में मिलेगा?
Amazon ने
प्रेस रिलीज में बताया गया है कि प्रोग्राम की कैशबैक कैटेगरी में ग्रोसरी, कपड़े, ट्रैवल, फूड डिलीवरी, Xbox, JioHotstar सब्सक्रिप्शन और OnePlus जैसे चुनिंदा प्रोडक्ट्स शामिल हैं। कुल मिलाकर, यह Amazon के लगभग 55,000 ऑफलाइन और ऑनलाइन पार्टनर्स पर काम करेगा, जिसमें Ola, Zomato, Domino's आदि भी शामिल हैं।
ICICI कार्ड यूजर्स के लिए क्या मिलेगा एक्स्ट्रा?
Rewards Gold प्रोग्राम में Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को भी एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलने की उम्मीद है। हालांकि ICICI कार्ड का कैशबैक अमाउंट और इंटीग्रेशन डिटेल अभी क्लियर नहीं हुआ है लेकिन कार्ड होल्डर्स को एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिल सकते हैं।
Prime Day में यह कितना अहम साबित हो सकता है?
Prime Day Sale 12 से 14 जुलाई के बीच लगने वाली है, जिस दौरान खरीदारी करने वाले ग्राहक इस प्रोग्राम के जरिए भारी बचत कर सकते हैं। अगर किसी Prime यूजर ने लान्च से पहले 25 ट्रांजैक्शन पूरे कर लिए, तो Sale के दौरान हर बड़ी खरीद पर 5% कैशबैक मिलेगा।
कब और कौन इसे यूज कर सकते हैं?
अमेजन का कहना है कि प्रोग्राम को तुरंत शुरू कर दिया गया है। यूजर्स मौजूदा Amazon Pay History की जांच करके यह देख सकते हैं कि क्या वे Gold टियर के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं या नहीं।
Amazon का Rewards Gold प्रोग्राम क्या है?
यह एक नया कैशबैक रिवॉर्ड प्रोग्राम है जिसमें यूजर्स को हर ट्रांजैक्शन पर 3-5% तक का कैशबैक मिलता है।
Gold स्टेटस पाने के लिए क्या करना होगा?
यूजर को कम से कम 25 ट्रांजैक्शन Amazon Pay से करने होंगे
Prime और Non-Prime यूजर्स को क्या फर्क मिलेगा?
Prime यूजर्स को 5%, जबकि Non-Prime को 3% तक कैशबैक मिलेगा।
किन-किन जगहों पर ये कैशबैक लागू होगा?
Amazon, Zomato, Ola, Swiggy, Domino's, Jio, OnePlus जैसी 55,000+ पार्टनर साइट्स पर।
क्या ये ऑफर सिर्फ ऑनलाइन है या ऑफलाइन पेमेंट्स पर भी मिलेगा?
यह ऑफर Amazon Pay से जुड़े कई ऑफलाइन स्टोर्स पर भी वैलिड है।
Amazon Pay ICICI कार्ड होल्डर्स को क्या एक्स्ट्रा फायदा मिलेगा?
फिलहाल इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन क्योंकि Amazon Pay ICICI कार्ड होल्डर्स को पहले से ये बेनिफिट मिलता है, तो ऐसा हो सकता है कि उन्हें भविष्य में कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलने शुरू हो जाए।