Amazon Rewards Gold: Prime Day Sale से पहले ग्रहकों को बड़ा तोहफा! हर खरीद पर मिलेगा फायदा

Amazon Pay Rewards Gold प्रोग्राम में शामिल होने के लिए यूजर्स को Amazon Pay के साथ कम से कम 25 ट्रांजैक्शन्स करनी होंगी।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 11 जुलाई 2025 17:07 IST
ख़ास बातें
  • Amazon Rewards Gold प्रोग्राम में Prime मेंबर्स को मिलेगा 5% कैशबैक
  • 25 ट्रांजैक्शन पूरी होते ही कैशबैक मिलना शुरू होगा
  • ग्रोसरी से लेकर Zomato और Ola तक, 55,000 से ज्यादा ब्रांड पर काम करेगा

Amazon Prime Day Sale 12 से 14 जुलाई के बीच लगने वाली है

Photo Credit: Amazon

Amazon ने Prime Day Sale 2025 से पहले अपने Pay Rewards सिस्टम में नई चीज जोड़ी है और यह है Rewards Gold Cashback प्रोग्राम। Prime मेंबर्स इस प्रोग्राम के तहत 5% तक का कैशबैक कमा सकते हैं, जबकि नॉन‑Prime यूजर्स को यह फायदा 3 % तक मिलेगा। इस एक्सक्लूसिव ऑफर का मकसद ग्राहकों को Amazon Pay से बिल भुगतान, शॉपिंग और रिचार्ज जैसी ट्रांजैक्शन के लिए प्रोत्साहित करना है। यहां हम इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
 

कैसे मिलेगा यह कैशबैक फायदा?

Rewards Gold प्रोग्राम में शामिल होने के लिए यूजर्स को Amazon Pay के साथ कम से कम 25 ट्रांजैक्शन्स करनी होंगी, जो UPI पेमेंट, बिल भुगतान, रिचार्ज या शॉपिंग किसी भी फॉर्म में हो सकती है। एक बार ये कंडीशन पूरी होते ही यूजर्स को हर योग्य पेमेंट पर कैशबैक मिलेगा, जिसमें Prime मेंबर्स को 5% और नॉन-Prime यूजर्स को 3% कैशबैक का वादा किया गया है।
 

कैशबैक किन कैटेगरी में मिलेगा?

Amazon ने प्रेस रिलीज में बताया गया है कि प्रोग्राम की कैशबैक कैटेगरी में ग्रोसरी, कपड़े, ट्रैवल, फूड डिलीवरी, Xbox, JioHotstar सब्सक्रिप्शन और OnePlus जैसे चुनिंदा प्रोडक्ट्स शामिल हैं। कुल मिलाकर, यह Amazon के लगभग 55,000 ऑफलाइन और ऑनलाइन पार्टनर्स पर काम करेगा, जिसमें Ola, Zomato, Domino's आदि भी शामिल हैं।
 

ICICI कार्ड यूजर्स के लिए क्या मिलेगा एक्स्ट्रा?

Rewards Gold प्रोग्राम में Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को भी एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलने की उम्मीद है। हालांकि ICICI कार्ड का कैशबैक अमाउंट और इंटीग्रेशन डिटेल अभी क्लियर नहीं हुआ है लेकिन कार्ड होल्डर्स को एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिल सकते हैं।
 

Prime Day में यह कितना अहम साबित हो सकता है?

Prime Day Sale 12 से 14 जुलाई के बीच लगने वाली है, जिस दौरान खरीदारी करने वाले ग्राहक इस प्रोग्राम के जरिए भारी बचत कर सकते हैं। अगर किसी Prime यूजर ने लान्च से पहले 25 ट्रांजैक्शन पूरे कर लिए, तो Sale के दौरान हर बड़ी खरीद पर 5% कैशबैक मिलेगा।
 

कब और कौन इसे यूज कर सकते हैं?

अमेजन का कहना है कि प्रोग्राम को तुरंत शुरू कर दिया गया है। यूजर्स मौजूदा Amazon Pay History की जांच करके यह देख सकते हैं कि क्या वे Gold टियर के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं या नहीं।
 

Amazon का Rewards Gold प्रोग्राम क्या है?

यह एक नया कैशबैक रिवॉर्ड प्रोग्राम है जिसमें यूजर्स को हर ट्रांजैक्शन पर 3-5% तक का कैशबैक मिलता है।

Gold स्टेटस पाने के लिए क्या करना होगा?

यूजर को कम से कम 25 ट्रांजैक्शन Amazon Pay से करने होंगे

Prime और Non-Prime यूजर्स को क्या फर्क मिलेगा?

Prime यूजर्स को 5%, जबकि Non-Prime को 3% तक कैशबैक मिलेगा।

किन-किन जगहों पर ये कैशबैक लागू होगा?

Amazon, Zomato, Ola, Swiggy, Domino's, Jio, OnePlus जैसी 55,000+ पार्टनर साइट्स पर।

क्या ये ऑफर सिर्फ ऑनलाइन है या ऑफलाइन पेमेंट्स पर भी मिलेगा?

यह ऑफर Amazon Pay से जुड़े कई ऑफलाइन स्टोर्स पर भी वैलिड है।

Amazon Pay ICICI कार्ड होल्डर्स को क्या एक्स्ट्रा फायदा मिलेगा?

फिलहाल इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन क्योंकि Amazon Pay ICICI कार्ड होल्डर्स को पहले से ये बेनिफिट मिलता है, तो ऐसा हो सकता है कि उन्हें भविष्य में कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलने शुरू हो जाए।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Amazon, Amazon Prime Day Sale, Amazon Pay Rewards Gold
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. आपका नाम, लोकेशन और हिस्ट्री सब हो रहा है ट्रैक, डेटा कलेक्शन के टेस्ट में Chrome+ Gemini की जोड़ी अव्वल!
#ताज़ा ख़बरें
  1. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सेल्स में TVS Motor का टॉप रैंक बरकरार, Ola Electric को लगा झटका
  2. Tesla के चीफ Elon Musk बने 500 अरब डॉलर की वेल्थ हासिल करने वाले पहले शख्स
  3. Amazon की सेल में Logitech, Razer और कई ब्रांड्स के गेमिंग हेडफोन्स को कम प्राइस में खरीदने का मौका
  4. YouTube Premium Lite प्लान भारत में लॉन्च: Rs 89 में Ad-free एक्सपीरिएंस! लेकिन नहीं मिलेंगे ये फीचर्स
  5. Vivo Y31 5G vs Redmi 15 5G vs Motorola G45 5G: जानें कौन सा फोन रहेगा बेहतर
  6. आपका नाम, लोकेशन और हिस्ट्री सब हो रहा है ट्रैक, डेटा कलेक्शन के टेस्ट में Chrome+ Gemini की जोड़ी अव्वल!
  7. Arattai vs WhatsApp: सिक्योरिटी से लेकर नए फीचर्स तक, दोनों ऐप में कितने अंतर? यहां जानें
  8. Amazon की सेल में रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
  9. BSNL ने भारत में शुरू की eSIM सर्विस, अब बिना SIM कार्ड के भी मिलेगा नेटवर्क!
  10. Amazon की सेल में मैकेनिकल कीबोर्ड्स को कम प्राइस में खरीदने का मौका 
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.