Amazon Great Indian Festival 2021 Sale में ट्रिमर और शेवर पर ये हैं धमाकेदार बेस्ट डील्स!

हमने ऐसे ट्रिमर्स को चुना है जिनकी प्राइस प्वाइंट के हिसाब से बहुत अच्छी यूजर रेटिंग है। हमारी इस लिस्ट में कॉर्डेड और कॉर्डलेस दोनों तरह के ऑप्शन शामिल हैं।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 16 अक्टूबर 2021 10:09 IST
ख़ास बातें
  • Braun All-in-one Trimmer 5 ऑटो सेंसिंग तकनीक के साथ आता है।
  • Philips OneBlade एक हाइब्रिड ट्रिमर और शेवर है जो 1648 रु में मिल रहा है।
  • Mi Beard Trimmer कॉर्डेड और कॉर्डलेस दोनों तरह के ऑप्शन में आता है।

Mi Beard Trimmer 1C ट्रिमर अमेजन पर 899 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहा है।

Amazon Great Indian Festival 2021 sale अभी लाइव है और इसमें कई तरह के प्रोडक्ट्स पर ऑफ़र के साथ-साथ छूट भी है। हमने अमेज़न सेल में पर्सनल ग्रूमिंग डिवाइस पर बेस्ट डील खोजने में आपकी मदद करने के लिए शेवर और ट्रिमर की एक लिस्ट तैयार की है। हमने ऐसे प्रोडक्ट्स को चुना है जिनकी प्राइस प्वाइंट के हिसाब से बहुत अच्छी यूजर रेटिंग है। हमारी इस लिस्ट में कॉर्डेड और कॉर्डलेस दोनों तरह के ऑप्शन शामिल हैं। Amazon Great Indian Festival इस साल एक महीने तक चलने वाला इवेंट है, जिसमें हर दिन नए डील्स आते हैं। Amazon पर अभी ट्रिमर और शेवर के लिए हमारी टॉप डील्स लिस्ट नीचे दी गई है।
 

Philips BG1025/15

Philips BG1025/15 पुरुषों के लिए एक कम्पलीट बॉडी ग्रूमर है। इसमें एक यूनीक स्किन प्रोटेक्शन सिस्टम है जो कि स्किन को ब्लेड लगने से बचाता है। कंपनी के अनुसार यह बाई-डायरेक्शन ट्रिमर और कंघी किसी भी दिशा में ग्लाइडिंग करके शरीर के बालों को काट सकते हैं। इस ग्रूमिंग डिवाइस को धोया जा सकता है और इसमें एक शॉवर कॉर्ड भी मिलती है।
अभी खरीदें: Rs. 1,149 (MRP: Rs. 1,495)
 

Mi Cordless Beard Trimmer 1C

Mi Beard Trimmer 1C में स्टेनलेस स्टील, सेल्फ-शार्पनिंग ब्लेड्स हैं जो 0.5mm की बारीक ट्रिमिंग कर सकते हैं। यह काफी स्लिम और हल्की है। Mi Beard Trimmer 1C में 20 लेंथ सेटिंग्स मिलती हैं। इसे फुल चार्ज होने में दो घंटे का समय लगता है और एक बार चार्ज करने पर यह एक घंटे तक चल सकता है। ब्लेड का हेड रिमूवेबल है यानि उसको निकाल कर अलग किया जा सकता है और हटाने के बाद इसे ब्रश से आसानी से साफ किया जा सकता है। यूजर को एक एलईडी इंडीकेटर भी मिलता है जो बैटरी स्टेटस के बारे में बताता है। 
अभी खरीदें Rs. 899 (MRP Rs. 1,199)
 

Braun All-in-one Trimmer 5

कंपनी का कहना है कि Braun All-in-one Trimmer 5 ऑटो सेंसिंग तकनीक के साथ आता है, जिससे किसी भी प्रकार की दाढ़ी बनाई जा सकती है। कंपनी का कहना है कि यह टेकनोलॉजी यूजर की दाढ़ी को हर सेकेंड 13 बार रीड कर सकती है और दाढ़ी की मोटाई के अनुसार ही मोटर की पावर को एडजस्ट कर देती है। यह दाढ़ी, चेहरे, सिर के बाल, शरीर के बाल और कान और नाक की ट्रिमिंग के लिए 9-इन-1 ट्रिमर है। कस्टमर्स को इसके साथ जिलेट फ्यूजन 5 प्रोग्लाइड रेजर, 13 लेंथ सेटिंग्स (0.5-21 mm) की चार कंघी और एक ट्रेवल पाउच मिलता है।
अभी खरीदें Rs. 3,499 (MRP Rs. 5,415)
 

Philips OneBlade

Philips OneBlade एक हाइब्रिड ट्रिमर और शेवर है जो दाढ़ी बनाने, ट्रिम करने और स्टाइल करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें एक ड्यूल प्रोटेक्शन सिस्टम है, जिसमें कटर के ऊपर एक सेफ्टी प्लेट होती है, यह ब्लेड को स्किन को छूने से रोकती है। आपको ट्रिमर के साथ तीन कंघी भी मिलती हैं। यह वॉटर रजिस्टेंट है, और 8 घंटे की चार्जिंग के साथ 45 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है। 
Advertisement
अभी खरीदें: Rs. 1,648 (MRP Rs. 2,199)
 

Syska HT3333K

Syska HT3333K ग्रूमिंग ट्रिमर कॉर्डेड और कॉर्डलेस दोनों तरह के ऑप्शन्स में यूज किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि एक घंटे के इस्तेमाल के लिए डिवाइस को दो घंटे में चार्ज किया जा सकता है। ट्रिमर 0.5 mm बारीक ट्रिमिंग कर सकता है और इसके साथ 10 लॉक-इन लेंथ सेटिंग्स (1-10 mm) मिलती हैं। यूजर को तीन अटैचमेंट मिलते हैं जो जरूरत के हिसाब से सेल्फ-शार्पनिंग स्टेनलेस स्टील ब्लेड पर रखे जाते हैं। यह काफी हल्का है और एक बिल्ट-इन चार्जिंग LED इंडिकेटर के साथ आता है।
अभी खरीदें: Rs. 1,198 (MRP Rs. 2,199)
Advertisement
 

Mi Beard Trimmer

Mi Beard Trimmer कॉर्डेड और कॉर्डलेस दोनों तरह के ऑपरेशन को सपोर्ट करता है। यह सेल्फ-शार्पनिंग स्टेनलेस स्टील ब्लेड्स के साथ आता है जो 0.5 mm सटीकता देता है। डिवाइस में एक डायल है जिसमें यूजर 20 सेटिंग्स में से चुनाव कर सकता है। कस्टमर्स को दाढ़ी वाली दो कंघी भी मिलती हैं।
ट्रिमर फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। Xiaomi का दावा है कि यह पांच मिनट की चार्जिंग में 10 मिनट तक इस्तेमाल करने लायक चार्ज हो जाता है। जहां तक ​​फुल चार्ज की बात है तो ट्रिमर को 90 मिनट तक इस्तेमाल करने का दावा किया गया है। डिवाइस एक ट्रैवल लॉक के साथ आती है जो अधिक बैटरी बचाने में मदद करता है और इसमें वॉटर रजिस्टेंट के लिए IPX7 रेटिंग है।
अभी खरीदें: Rs. 1,398 (MRP Rs. 1,499)
Advertisement
 

Philips BT3203/15

Philips BT3203/15 एक कॉर्डलैस दाढ़ी ट्रिमर है जो 1 mm प्रीसिजन देता है और इसमें 10 लेंथ सेटिंग्स हैं। कंपनी के अनुसार यह ट्रिमर अपने लिफ्ट और कट सिस्टम के साथ 30 प्रतिशत तेज ट्रिमिंग करता है। इसमें जलन को रोकने के लिए राउंडेड टिप्स के साथ स्किन फ्रेंडली ब्लेड हैं। ट्रिमर में सेल्फ-शार्पनिंग ब्लेड हैं और इसे 10 घंटे की चार्जिंग के बाद 45 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
अभी खरीदें Rs. 1,049 (MRP Rs. 1,495)

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Prime Day Sale Live: शुरू हुई अमेजन सेल, स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंस तक, ये हैं टॉप डील्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
  2. Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट TVs पर 60 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट
  3. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 50,000 के अंदर टॉप लैपटॉप डील्स
  4. Amazon Prime Day Sale 2025: 1.5 Ton साइज, 4 Star एनर्जी रेटिंग और AI फीचर्स, वो भी Rs 30 हजार में!
  5. Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16 से लेकर Galaxy S24 तक, ये हैं टॉप डील्स
  6. Amazon Prime Day Sale Live: शुरू हुई अमेजन सेल, स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंस तक, ये हैं टॉप डील्स
  7. भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी से लेकर एमेजॉन की प्राइम डे सेल, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  8. भारत के इंटरनेट के मार्केट में जल्द होगी Musk की स्टारलिंक की एंट्री, Reliance Jio को मिलेगी टक्कर 
  9. Oppo K13 Turbo सीरीज में मिलेगी RGB लाइटिंग और फैन, इस महीने लॉन्च
  10. Amazon Rewards Gold: Prime Day Sale से पहले ग्रहकों को बड़ा तोहफा! हर खरीद पर मिलेगा फायदा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.