चक्रवात मैंडूस के गुजर जाने के बाद अब मौसम विभाग ने केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी मंगलवार, 13 दिसंबर तक के लिए जारी की गई है। मैंडूस अब तमिलनाडु के भीतरी हिस्से, दक्षिण कर्नाटक के भीतरी हिस्से और उत्तरी केरल के कम दबाव वाले हिस्से में आने के बाद कमजोर हो गया है। लेकिन इसके असर से इन राज्यों में अगले दो दिनों तक मध्यम और भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
भारतीय मौसम विभाग ने 13 दिसंबर तक केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। मैंडूस ने तमिलनाडु में
भारी तबाही मचाई। मौसम विभाग ने कहा है कि मैंडूस धरती के क्षोभमंडल के स्तर तक फैला हुआ है। वहीं, उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस देखा जा रहा है। विभाग का कहना है कि 13 दिसंबर के आसपास दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर चक्रवर्ती हवाओं का क्षेत्र बन सकता है। इसलिए आने वाले दो दिनों दक्षिण भारत के इन राज्यों में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है। सबसे ज्यादा बारिश कर्नाटक में देखने को मिल सकती है। इसके चित्रदुर्गा, टुमकूर, बैंगलोर रुरल, रामनगर और मांड्या में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटों में मैंडूस के असर के बाद आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्से, भीतरी कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई। बारिश की गतिविधि अब और तेज हो सकती है जो अगले दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश देखने को मिली है। अब आने वाले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने कहा है कि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी तट भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इतना ही नहीं, लक्षद्वीप और कर्नाटक में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी हल्की बारिश हो सकती है। इन राज्यों के साथ ही महाराष्ट्र और गोवा में भी बारिश की गतिविधि देखने को मिल सकती है। यहां विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।