Aadhaar Card Update With Rent Agreement: आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है, कई ऐसे काम हैं जिन्हें Aadhaar Card के बिना कर पाना मुमकिन नहीं है। किराए के मकान में रहने वाले लोग अगर एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे हैं तो ऐसे में पता बदल जाता है। अगर आप भी ऑनलाइन Aadhaar Card Address Update करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्या करना है आज हम अपने लेख के माध्यम से आपको इस विषय में जानकारी मुहैया कराएंगे। बता दें कि आधार कार्ड में पता अपडेट करने की सुविधा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से उपलब्ध है।
Aadhaar Card Address Update Documents की बात करें तो आधार कार्ड में पता अपडेट करने से पहले आपका यह जान लेना जरूरी है कि पता अपडेट कराने के लिए कौन-कौन से वैलिड एड्रेस प्रूफ की आवश्यकता पड़ती है। पासपोर्ट, पोस्ट ऑफिस अकाउंट पासबुक, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्टर सेल/ लीज़/ रेंट एग्रीमेंट आदि दस्तावेज़ का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा कौन-कौन से दस्तावेज का उपयोग कर सकते हैं, इस बात की जानकारी
आधार कार्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
1) एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि रेंट एग्रीमेंट रजिस्टर होना चाहिए। यदि रेंट एग्रीमेंट रजिस्टर नहीं हुआ तो UIDAI सभी रेंट एग्रीमेंट को रिजेक्ट कर देगा।
यह भी पढ़ें-
गुम हो गया है Aadhaar Card और साथ में नहीं है रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ऐसे पाएं नया कार्ड 2) इस बात को सुनिश्चित करें कि रेंट एग्रीमेंट आपके नाम से होना चाहिए।
3) अगर आप ऑनलाइन रेंट एग्रीमेंट के माध्यम से पता अपडेट करने जा रहे हैं तो बता दें कि रेंट एग्रीमेंट के सभी पेज़ को स्कैन करना होगा और अपलोड करने से पहले आपको सिंगल पीडीएफ फाइल को क्रिएट करना होगा। अगर आप मल्टीपल स्कैन तस्वीरों को अपलोड करते हैं तो
UIDAI इसे रिजेक्ट कर सकता है।
Aadhaar Card Address Update Online
1) सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक
वेबसाइट पर जाएं।
2) UIDAI की वेबसाइट पर आपको माय आधार (My Aadhaar) का विकल्प नज़र आएगा।
3) यहां आपको
Update Your Aadhaar सेक्शन में Update Your Address Online का विकल्प मिलेगा।
4) अपडेट योर एड्रेस ऑनलाइन पर क्लिक करने के बाद अगले
पेज़ पर आपको आधार कार्ड, कैप्चा वेरिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा।