2023 Honda Activa125: बिना चाभी के स्टार्ट होता है नया होंडा एक्टिवा स्कूटर, इस कीमत पर हुआ लॉन्च

2023 Activa125 कलर ऑप्शन में पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, हैवी ग्रे मेटैलिक (ड्रम वेरिएंट में उपलब्ध नहीं), रिबेल रेड मेटैलिक, पर्ल प्रेशियस व्हाइट और मिड नाइट ब्लू मेटैलिक शामिल हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 28 मार्च 2023 21:13 IST
ख़ास बातें
  • Honda Activa125 को मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया
  • स्कूटर डिस्क, ड्रम, ड्रम अलॉय और बिल्कुल नए H-Smart वेरिएंट में आता है
  • स्कूटर के बेस (ड्रम) वेरिएंट की कीमत 78,920 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है

2023 Honda Activa125 की भारत में शुरुआती कीमत 78,920 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज 2023 Honda Activa125 को लॉन्च किया। स्कूटर को कुल चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस बार एक नया H-Smart वेरिएंट भी है, जो खास फिजिकल की (key) के साथ आता है, जिसे स्कूटर में लगाए बिना ही स्कूटर लॉक और अनलॉक किया जा सकता है। इसके अलावा, स्मार्ट की पर एक खास बटन है, जिसे दबाने पर स्कूटर के चारों इंडिकेटर चमकने शुरू हो जाते हैं, जिससे पार्किंग में इसे ढूंढ़ना आसान हो जाएगा। चलिए इसके बारे में अधिक जानते हैं।

Honda Activa125 को मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया। स्कूटर चार वेरिएंट - डिस्क, ड्रम, ड्रम अलॉय और एक बिल्कुल नए H-Smart में पेश किया गया है। स्कूटर के बेस (ड्रम) वेरिएंट की कीमत 78,920 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। वहीं, ड्रम अलॉय और डिस्क वेरिएंट की कीमत क्रमश: 82,588 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और 86,093 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। प्रीमियम H-Smart वेरिएंट की कीमत 88,093 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

2023 Activa125 कलर ऑप्शन में पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, हैवी ग्रे मेटैलिक (ड्रम वेरिएंट में उपलब्ध नहीं), रिबेल रेड मेटैलिक, पर्ल प्रेशियस व्हाइट और मिड नाइट ब्लू मेटैलिक शामिल हैं।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो स्कूटर एक OBD2 कंप्लायंट 125cc PGM-FI इंजन के साथ आता है, जो एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) से लैस है। होंडा का कहना है कि eSP तकनीक कुशल कंबशन को बढ़ाकर और साइलेंट स्टार्ट व स्मूथ इको-फ्रेंडली इंजन के साथ घर्षण को कम करके एनर्जी आउटपुट को ऑप्टिमाइज करती है। इस इंजन के 6,500rpm पर 8.1 bhp और 5,000rpm पर 10.3Nm टॉर्क जनरनेट करने का दावा किया गया है।

स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स को जोड़ा गया है, जिसमें सबसे पहला और बड़ा फीचर Activa125 की Honda Smart Key है, जो इसे बिना स्कूटर में लगाए स्कूटर को लॉक और अनलॉक किया जा सकता है। इसके अलावा, इस स्मार्ट चाभी पर मौजूद एक खास बटन को दबाने से स्कूटर के चारों इंडिकेटर चमकने शुरू हो जाते हैं। इसमें एक स्मार्ट स्टार्ट फीचर भी मिलता है, जो बिना चाबी निकाले ही स्कूटर को खुद स्टार्ट कर देता है। इसके लिए स्मार्ट की को स्कूटर के 2 मीटर की सीमा में होनी चाहिए।
Advertisement

2023 Activa125 में एक मैप्ड स्मार्ट ईसीयू है, जो ईसीयू और स्मार्ट की के बीच IED को मैच कर सिक्टोरिटी डिवाइस के रूप में काम करता है, जिससे स्कूटर की चोरी होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी। इस स्मार्ट की में एक इम्मोबिलाइजर सिस्टम होता है, जो नॉन-रजिस्टर्ड Key को इंजन को शुरू करने से रोकता है। H-Smart वेरिएंट में बिना फिजिकल चाभी के लॉक/अनलॉक, इग्निशन ऑफ/ऑन, फ्यूल लिड ओपन और सीट ओपन करने जैसे काम किए जा सकते हैं।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. उत्तर प्रदेश का यह शहर बनने जा रहा है AI City, सरकार ने किया 10,732 करोड़ रुपये का निवेश
  2. Redmi Note 15 Pro+ बना पहला सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला Redmi फोन, जानें क्या हैं इसके मायने
  3. Acerpure Advance G Series (2025) भारत में लॉन्च, 65, 75 इंच डिस्प्ले के साथ इन फीचर्स से लैस
  4. iQOO Z10 Turbo+ में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल Sony प्राइमरी कैमरा, अगले महीने होगा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. उत्तर प्रदेश का यह शहर बनने जा रहा है AI City, सरकार ने किया 10,732 करोड़ रुपये का निवेश
  2. Redmi Note 15 Pro+ बना पहला सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला Redmi फोन, जानें क्या हैं इसके मायने
  3. Acerpure Advance G Series (2025) भारत में लॉन्च, 65, 75 इंच डिस्प्ले के साथ इन फीचर्स से लैस
  4. OnePlus Nord 5 vs Samsung Galaxy A55 vs Realme 15 Pro 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  5. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy A56 5G पर गजब ऑफर, यहां से खरीदें सस्ता
  6. iQOO Z10 Turbo+ में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल Sony प्राइमरी कैमरा, अगले महीने होगा लॉन्च
  7. Samsung के Galaxy F36 5G की कल से शुरू होगी भारत में बिक्री, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. Tesla के लिए AI6 चिप्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगी Samsung, 1.4 लाख करोड़ रुपये की हुई डील
  9. Primebook 2 Neo का लॉन्च 31 जुलाई को, Rs 15,990 में मिलेगा AI लैपटॉप, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  10. Vivo का T4R 5G इस सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, प्राइस का हुआ खुलासा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.