जिस तरह Apple यूज़र्स को AirDrop की मदद से सभी एक आईफोन से दूसरे आईफोन के साथ फाइल शेयर करने की सुविधा मिलती है, उसी तरह Google भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए अपना खुद का AirDrop वर्ज़न पेश कर चुका है, जिसका नाम है Nearby Share। इस फीचर को गूगल द्वारा साल 2019 में पेश किया गया था, हालांकि आज के वक्त में भी ज्यादातर एंड्रॉयड यूज़र्स इस फीचर से अंजान हैं और वह एक एंड्रॉयड फोन से दूसरे एंड्रॉयड फोन में फाइल शेयर करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स आदि का इस्तेमाल करते हैं। थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ हमेशा से ही डेटा सिक्योरिटी की फिक्र लगी रहती है। ऐसे में एंड्रॉयड फोन में मौजूद Nearby Share आपको इसी फिक्र से मुक्त रखने का काम करता है। Nearby Share फीचर के जरिए आप आसानी से एक एंड्रॉयड से दूसरे एंड्रॉयड में फाइल शेयर कर सकते हैं। यदि आपने अब-तक इस फीचर का इस्तेमाल नहीं किया है, तो तुरंत अपने फोन में मौजूद थर्ड पार्टी शेयरिंग ऐप को अनइंस्टॉल करें और नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके Nearby Share का लाभ उठाएं।
Nearby Share फीचर Android 6.0 या उससे ऊपर के एंड्रॉयड वर्ज़न के साथ आता है। अब-तक यह फीचर हर किसी के फोन में मौजूद है। यदि आपने इस फीचर का इस्तेमाल अब-तक नहीं किया है, तो सबसे पहले यह जान लें कि यह आपके एंड्रॉयड फोन में कहां मौजूद होगा।
- सबसे पहले Settings में जाएं और स्क्रोल करके Google को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद Device Connections पर क्लिक करें, यहां स्क्रोल करने पर आपको Nearby Share विकल्प मिलेगा।
- Nearby Share पर टैप करें इसके बाद सेटिंग्स को कस्टामाइज़ करें।
- इसे आप ऑन या फिर ऑफ कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने डिवाइस नेम के साथ-साथ गूगल अकाउंट को चुनना होगा।
Nearby Share: How to use and transfer files
- सबसे पहले जिस फाइल को शेयर करना है उस पर टैप करें और फिर शेयर के आइकन पर क्लिक करें।
- अब आपको Nearby Share विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपका फोन नजदीकी डिवाइस को सर्च करने लगेगा।
- सुनिश्चित करें कि जिस डिवाइस के साथ आप फाइल शेयर करना चाह रहे हैं, उनके फोन में Nearby Share फीचर ऑन हो।
- फोन को डिटेक्ट करने के बाद आपको उस फोन के नाम पर टैप करना है। इसी दौरान रिसीवर को भी फाइल एक्सेप्ट करनी होगी।
- इसके बाद ही फाइल शेयर होनी शुरू हो जाएगी और कुछ ही देर में प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।