Airtel SIM लॉक होने पर PUK कोड से करें अनलॉक, जानें आसान तरीका

PUK Code को हासिल करने के कई तरीके हैं।

Airtel SIM लॉक होने पर PUK कोड से करें अनलॉक, जानें आसान तरीका

Airtel समेत अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स आपके सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए एक खास सिक्योरिटी देते हैं।

ख़ास बातें
  • PUK Code को हासिल करने के कई तरीके हैं।
  • Airtel PUK Code को SMS के जरिए भी पाया जा सकता है।
  • इसे USSD Code के जरिए भी हासिल किया जा सकता है।
विज्ञापन
Airtel समेत अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स आपके सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए एक खास सिक्योरिटी देते हैं। यानी अगर आपकी जानकारी के बिना अगर कोई आपका सिम इस्तेमाल करता है तो उसे एक पिन कोड भरना पड़ेगा। तीन बार गलत पिन भरे जाने पर सिम लॉक हो जाएगी। इसे फिर PUK के कोड के जरिए ही खोला जाता है। इसलिए PUK कोड एक तगड़ा सिक्योरिटी फीचर माना जाता है। 

अगर आपका Airtel SIM कार्ड ब्लॉक हो जाता है तो उसे यूनीक PUK कोड के जरिए खोला जा सकता है। लेकिन बहुत से यूजर्स को पता नहीं होता है कि PUK कोड कहां से मिलता है और सिम ब्लॉक होने के केस में इसे कैसे हासिल किया जा सकता है। हम आपको यहां पर आपके Airtel SIM का PUK कोड हासिल करने का आसान तरीका बता रहे हैं। आप कई तरह से अपना PUK कोड हासिल कर सकते हैं। 

Airtel PUK Code क्या है?
PUK को Personal Unblocking Number के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह एक सिक्योरिटी फीचर है जिससे कि अन्य यूजर्स आपके सिम कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। अगर तीन बार से ज्यादा गलत पिन एंटर किया जाता है तो सिम कार्ड लॉक हो जाता है, फिर PUK कोड के माध्यम से इसे अनलॉक किया जा सकता है। 

Airtel PUK Code को SMS के जरिए कैसे पाएं?
Airtel कस्टमर एक SMS के जरिए PUK कोड पा सकते हैं। 
  • इसके लिए आपको Airtel के एक वैकल्पिक नम्बर की जरूरत होगी जो आपनी फैमिली या फ्रेंड के यहां पा सकते हैं। 
  • अब अपने सिम कार्ड के बैक साइड में प्रिंट किए PUK कोड को लिख लें। 
  • अब वैकल्पिक नम्बर से 785 पर लॉक हुआ फोन नम्बर लिखकर मैसेज कर दें। 
  • अब 15 अंकों का PUK सिम कार्ड नम्बर लिखें और 121 पर भेज दें। 
  • Airtel आपको वैकल्पिक नम्बर पर 8 अंकों का PUK कोड भेज देगा। 
  • अब लॉक हुए Airtel नम्बर में जाकर इस कोड को एंटर करें और आपका सिम कार्ड अनलॉक हो जाएगा। 

Airtel PUK Code को USSD Code के जरिए कैसे अनलॉक करें
  • इसके लिए आपको किसी अन्य Airtel नम्बर से 12151# डायल करना होगा। 
  • जब पॉप-अप दिखाई दे तो OK पर क्लिक कर दें। 
  • कुछ सेकंड के बाद एक और पॉप-अप दिखाई देगा। 
  • मेन्यु से PUK ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें। 
  • अब अपनी पहचान वैरिफाई करने के लिए अपनी डेट ऑफ बर्थ (D.O.B) एंटर करें। 
  • इसके बाद PUK कोड आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा जिसके जरिए आप अपने सिम कार्ड को अनलॉक कर सकते हैं। 

Airtel PUK Code को Customer Care से कैसे प्राप्त करें
  • किसी दूसरे Airtel नम्बर से 121 डायल करें। 
  • कस्टमर केयर प्रतिनिधि को PUK कोड संबंधी समस्या के बारे में बताएं। 
  • प्रतिनिधि आपसे जरूरी डिटेल्स पूछेंगे और साथ में 15 अंकों का सिम नम्बर पूछेंगे जो सिम कार्ड के पीछे छपा होता है।
  • डिटेल्स देने के बाद प्रतिनिधि आपको PUK कोड उपलब्ध करवा देंगे। 

Airtel PUK Code को Airtel Store से कैसे प्राप्त करें
अगर ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से आपको PUK कोड हासिल नहीं हो पा रहा है तो आप अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जा सकते हैं। यहां पर जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, लॉक हुआ सिम कार्ड साथ लेकर जाएं। स्टोर पर टीम आपके सिम कार्ड को अनलॉक करने में मदद करेगी। आप यहां पर नए PUK कोड के साथ नए सिम कार्ड के लिए भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. ZTE का ‘सस्‍ता’ स्‍मार्टफोन Nubia Music 2 आया सामने, कब होगा लॉन्‍च? जानें
  2. Amazon की फेस्टिवल सेल में Wi-Fi राउटर्स पर भारी डिस्काउंट
  3. Xiaomi ने पेश किया 30W साउंड आउटपुट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला Soundbar 2.0ch, जानें खासियतें
  4. Amazon की फेस्टिवल सेल में पोर्टेबल स्पीकर्स पर बेस्ट डील्स
  5. Flipkart ने मंगाया iPhone 15, घर पर पहुंचे दो डिलीवरी बॉय; स्कैम का शिकार होने से ऐसे बचा ग्राहक
  6. MG Motor की Windsor EV के लिए कल से शुरू होगी बुकिंग्स, 13.50 लाख रुपये का शुरुआती प्राइस
  7. Nasa दे रही Rs 25 करोड़ जीतने का मौका! पूरा करना होगा यह चैलेंज, जानें
  8. Best Phones Under 40000 in India: Flipkart सेल में मिल रहा भारी डिस्काउंट
  9. 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google Pixel 9 Pro XL, Flipkart सेल में जबरदस्त मौका
  10. ALLDOCUBE iPlay 60 Turbo: 16GB रैम, 4K वीडियो डिकोडिंग के साथ आता है यह मिनी गेमिंग टैबलेट, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »