• होम
  • टिप्स
  • फ़ीचर
  • अपना CIBIL Score इन स्टेप्स के द्वारा फ्री में करें ऑनलाइन चेक, जानें कैसे?

अपना CIBIL Score इन स्टेप्स के द्वारा फ्री में करें ऑनलाइन चेक, जानें कैसे?

एक उच्च CIBIL स्कोर आपको आसानी से लोन अप्रूव करवाने में सहायता करता है। TransUnion CIBIL website के अनुसार 79 प्रतिशत तक लोन उन उपभोक्ताओं को मिला होता है जिनका CIBIL स्कोर 750 अंकों से ऊपर होता है।

अपना CIBIL Score इन स्टेप्स के द्वारा फ्री में करें ऑनलाइन चेक, जानें कैसे?

TransUnion CIBIL वेबसाइट पर आप अपना CIBIL score प्रति वर्ष निशुल्क चेक कर सकते हैं

ख़ास बातें
  • CIBIL score फ्री में ऑनलाइन कर सकते हैं चेक
  • 700 से 900 अंक के बीच का CIBIL score अच्छा स्कोर माना जाता है
  • थर्ड पार्टी ऐप से यह स्कोर चेक करना नहीं होता है भरोसेमंद
विज्ञापन
आप अपना CIBIL स्कोर ऑनलाइन ही आसानी से चेक कर सकते हैं। यह चेक करना निशुल्क है। CIBIL का पूरा मतलब क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड या Credit Information Bureau (India) Limited होता है। यह स्कोर एक संख्या होती है जिससे पता चलता है कि आप कितना क्रेडिट (उधार) लेने योग्य हैं। यह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर आधारित होता है। यह स्कोर तब उपयोगी होता है जब आप होम लोन के लिए आवदेन या अन्य इसी तरह का कोई आवेदन करते हैं। यह आपकी CIBIL रिपोर्ट या क्रेडिट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री डेट को प्रयोग करता है। इसमें एक समय सीमा के अंदर कई तरह के लोन या क्रेडिट्स की अदायगी भी सम्मिलित होती है। इससे यह पता लग पाता है कि आपने कितनी समय पाबंदी और कुशलता के साथ अपने पिछले भुगतान किए हैं। CIBIL स्कोर 300 से 900 अंकों के बीच में होता है। अधिक अंक मतलब अधिक अच्छा स्कोर। चलिए, आपको बताते हैं कि आप अपने CIBIL स्कोर को ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं।

एक उच्च CIBIL स्कोर आपको आसानी से लोन अप्रूव करवाने में सहायता करता है। TransUnion CIBIL website के अनुसार 79 प्रतिशत तक लोन उन उपभोक्ताओं को मिला होता है जिनका CIBIL स्कोर 750 अंकों से ऊपर होता है। आप कई एजेंसियों के माध्यम से अपना CIBIL स्कोर चेक कर सकते हैं। इनमें कुछ तो निशुल्क आपका CIBIL स्कोर बताती हैं जबकि कुछ ऐजेंसी सब्सक्रिप्शन फीस चार्ज करती हैं। इसका आदर्श तरीका है कि आप अधिकारिक websitecibil.com से अपना स्कोर चेक करें जहां पर आपको प्रति वर्ष एक निशुल्क CIBIL स्कोर रिपोर्ट दी जाती है। यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है कि आप इसे फ्री चेक कैसे कर सकते हैं।

Check your CIBIL score for free

सबसे पहले आप cibil.com पर जाएं।
होमपेज पर आप Personal टैब पर जाएं और Help Center पर क्लिक करें।
अब Free CIBIL Score and Report को सिलेक्ट करें।
उसके बाद Get Your Free CIBIL Score and Report बटन पर क्लिक करें।      
उससे अगले पेज पर आपसे आपकी कुछ व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएगी जैसे ईमेल एड्रेस, क्रिएट अ पासवर्ड, नाम, फोन नम्बर और एक आईडी नम्बर आदि। यह आईडी नम्बर आपका पैन, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइवर लाइसेंस या राशन कार्ड का नम्बर हो सकता है।

एक बार जब आप ऊपर मांगी गई जानकारी भर देते हैं तो आपको  Accept and Continue पर क्लिक करना होता है।
इसके बाद आपसे एक सब्सक्रिप्शन प्लान चुनने के लिए कहा जाता है। मगर यहां पर आपको सबसे नीचे दिए गए No Thanks के बटन पर क्लिक करना होता है।

उसके बाद आप जिस भी डिवाइस के द्वारा इस साइट को चला रहे हैं उसको इस वेबसाइट से पेयर करने के लिए पूछा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगली बार जब भी आप इस साइट पर लॉग इन करेंगे तो आपकी लॉग इन प्रक्रिया आसान हो जाती है। आप अपनी इच्छा से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। उसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना होता है।

अब एक स्क्रीन आपके सामने खुलकर आती है जिस पर लिखा होता है- “You have successfully enrolled!” (आपने सफलता पूर्वक एनरॉल कर लिया)। यहीं पर Go To Dashboard का एक बटन दिया होता है जिस पर आपको क्लिक करना है।

अगली स्क्रीन पर आपसे आपका शहर, आय का प्रकार और मासिक आय पूछा जाता है ताकि आपको कस्टमाइज्ड लोड और क्रेडिट ऑफिर किए जा सकें। यह वैकल्पिक होता है, आप चाहें तो ऊपर दिए क्रॉस के निशान पर क्लिक करके विंडो को स्किप कर सकते हैं।
    
इसके अगला पेज आपका CIBIL स्कोर दर्शाता है। अगर आपको अपना स्कोर साल में एक से ज्यादा बार चेक करना है तो उसके लिए आपसे इस सेवा का शुल्क लिया जाता है। इसके अलावा भी CRIF, Experian जैसी कई अधिकारिक संस्था हैं जिनसे आप अपना CIBIL स्कोर निशुल्क जांच कर सकते हैं। जैसा कि पहले भी बताया गया है कि कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट और ऐप होती हैं जो कि आपका CIBIL स्कोर बता देती हैं। मगर इनकी सुरक्षा और विश्वसनीयता पर पूरा भरोसा नहीं किया जा सकता है इसलिए हमने आपको official CIBIL website की प्रकिया बताई है। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , CIBIL Score free online check
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. बिटकॉइन में बढ़ी कंपनियों की दिलचस्पी, MicroStrategy ने की 1.5 अरब डॉलर की खरीदारी
  2. EV के लिए सब्सिडी में फ्रॉड को लेकर Hero Electric सहित 3 कंपनियों पर कसा शिकंजा 
  3. Xiaomi Sound Outdoor स्‍पीकर 9 दिसंबर को होंगे लॉन्च, जानें प्रमुख खूबियां
  4. iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: जानें कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट
  5. 40 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्‍च हुए HONOR EarBuds X8, जानें प्राइस
  6. Lenovo Yoga Pad Pro AI 2024 टैबलेट 10200mAh बैटरी, Snapdragon 8 Gen 3 के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स
  7. 7000mAh बैटरी वाला Realme Neo7 दिखा गीकबेंच पर, और एक फीचर का खुलासा
  8. Blinkit से Sony PS5 कर डाला ऑर्डर, फ्री मिली हींग गोली, पोस्ट हुई वायरल
  9. Motorola का G35 5G अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 6.7 इंच का डिस्प्ले
  10. Realme GT 7 Pro के बाद iQOO 13 भारत में लॉन्‍च हुआ ‘स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट’ प्रोसेसर के साथ, जानें प्राइस-फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »