Digilocker में आप ऐसे करें अपना ड्राइविंग लाइसेंस सेफ और डाउनलोड!

सरकार ने आपके ड्राइविंग लाइसेंस को आपके फोन में सुरक्षित रखने में मदद करने या DigiLocker या mParivahan app के माध्यम से इसकी सॉफ्ट कॉपी रखने का विकल्प प्रदान किया है।

Digilocker में आप ऐसे करें अपना ड्राइविंग लाइसेंस सेफ और डाउनलोड!

यह विशेष रूप से तब काम आता है जब आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को साथ ले जाना भूल जाते हैं।

ख़ास बातें
  • 2018 में सरकार ने DigiLocker और mParivahan app की एडवाइजरी जारी की थी।
  • इनमें आप अपने डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी रख सकते हैं और यह मान्य है।
  • ड्राइविंग लाइसेंस रखने के साथ इसकी सॉफ्ट कॉफी डाउनलोड भी की जा सकती है।
विज्ञापन
आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अपने स्मार्टफोन पर रखना चाहते हैं या इसे भौतिक रूप से हर जगह ले जाने के बजाय इसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करना चाहते हैं? सरकार ने आपके ड्राइविंग लाइसेंस को आपके फोन में सुरक्षित रखने में मदद करने या DigiLocker या mParivahan app के माध्यम से इसकी सॉफ्ट कॉपी रखने का विकल्प प्रदान किया है। यह विशेष रूप से तब काम आता है जब आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को साथ ले जाना भूल जाते हैं। साथ ही, अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अपने स्मार्टफोन में स्टोर करके रखने से इसकी हार्ड कॉपी को खो जाने या चोरी होने से बचाने में मदद मिलती है।

2018 में सरकार ने DigiLocker और mParivahan app में स्टोर किए गए ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल रजीस्ट्रेशन को स्वीकार करने के लिए राज्यों के लिए एक एडवाजरी जारी की। इसका उद्देश्य वाहन चलाते समय दस्तावेजों की हार्ड कॉपी ले जाने की आवश्यकता को समाप्त करना था। यहां बताया गया है कि आप अपने स्मार्टफोन में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे रख सकते हैं या इसकी सॉफ्ट कॉपी कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
 

How to keep your driving licence on your smartphone or download its soft copy

जब आप यह करने जा रहे हों तो यह बताना ज़रूरी हो जाता है कि DigiLocker पर आपका अकाउंट पहले से ही होना चाहिए। आप अपने फोन नंबर और आधार कार्ड का उपयोग करके डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाकर उसमें साइन-अप कर सकते हैं।
  1.  DigiLocker site पर जाएं और अपने username और छह अंकों के PIN के साथ साइन-इन करें। फिर आपको अपने रजिस्टर्ड फोन पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त होगा।
  2. एक बार साइन इन करने के बाद Get Issued Documents (जारी किए गए दस्तावेज) बटन पर क्लिक करें।
  3. अब, सर्च बार में "driving licence" शब्द देखें।
  4. उस राज्य सरकार का चयन करें जहां से आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस मिला है। वैकल्पिक रूप से, आप All States विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  5. अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करें और Get Document बटन दबाएं। आगे बढ़ने से पहले DigiLocker को अपना डेटा जारीकर्ता के साथ साझा करने के लिए अपनी सहमति प्रदान करने के लिए चेकबॉक्स पर क्लिक करना सुनिश्चित करें।
  6. DigiLocker अब परिवहन विभाग से आपका ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करेगा।
  7. अब आप Issued Documents लिस्ट में जाकर अपने ड्राइविंग लाइसेंस को देख सकते हैं।
  8. ड्राइविंग लाइसेंस को PDF बटन पर क्लिक करके सॉफ्ट कॉपी में डाउनलोड किया जा सकता है।
  9. DigiLocker app को डाउनलोड करके भी आप इसे अपने स्मार्टफोन में प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप डिजिलॉकर पर साइन अप नहीं करना चाहते हैं और एक विकल्प की तलाश कर रहे हैं, तो आप Google Play या Apple के App Store से mParivahan ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और वहां साइन अप कर सकते हैं। एक बार साइन अप करने के बाद आपको DL Dashboard टैब के अंतर्गत अपना ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Air Pollution Effects: वायु प्रदूषण से स्वांस संबंधी इस गंभीर बिमारी का खतरा!
  2. LSG Vs RR Live: लखनऊ और राजस्थान के बीच IPL मैच अब से कुछ ही देर में, यहां देखें फ्री
  3. Apple 12.9 इंच iPad Air में OLED की बजाए LCD पैनल करेगी इस्तेमाल!
  4. Infosys फाउंडर की सलाह पर Wakefit का 70 घंटे काम करने का नया अंदाज, देखें वीडियो
  5. मंगल पर 'मकड़ियों की फौज'! यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने किया फोटो का खुलासा
  6. मारूति सुजुकी ने हासिल किया 3,878 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड प्रॉफिट, SUV की जोरदार डिमांड
  7. MI Vs DC Live: मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स का IPL मैच कुछ देर में, ऐसे देखें फ्री!
  8. Samsung Galaxy S24 FE मॉडल नम्बर के साथ हुआ स्पॉट, लॉन्च टाइमलाइन भी लीक
  9. Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैम्पियंस एडिशन अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च
  10. Google Pixel 8a का ऑफिशियल प्रोमो वीडियो लीक, AI फीचर्स का खुलासा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »