YouTube ने सिक्योरिटी थ्रेट्स को फिक्स करने के लिए सरकार के संसद टीवी (Sansad TV) के ऑफिशियल अकाउंट को उसके प्लेटफॉर्म से अस्थायी रूप से टर्मिनेट कर दिया है। शुरुआत में इसे YouTube की कम्युनिटी गाइडलाइंस का ‘उल्लंघन' करने के कारण टर्मिनेट कर दिया गया था। हालांकि बाद में यूट्यूब ने इसे पूरी तरह से पुल्ड कर लिया और 404 एरर आना शुरू हो गया। यह एरर उन वेबपेजों के लिए आता है, जो मौजूद नहीं होते। संसद टीवी ने खुलासा किया है कि टर्मिनेशन मंगलवार को हुई सिक्योरिटी से जुड़ी एक घटना के बाद किया गया था। संसद टीवी के अकाउंट का इस्तेमाल राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही की लाइवस्ट्रीमिंग के लिए किया जाता है। इसमें जनता और मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री के वीडियो भी शामिल थे।
सबसे पहले मंगलवार को
संसद टीवी के अकाउंट को टर्मिनेट किया गया। इसके पीछे की वजह ‘YouTube की कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करना' बताई गई। टर्मिनेशन की वजह से संसद टीवी के अकाउंट द्वारा अपलोड किए गए वीडियो भी बैन कर दिए गए थे। हालांकि बाद में YouTube ने अकाउंट को पुल्ड यानी खींचते हुए इसे अनवेलबल (unavailable) कर दिया। इसने साइट पर '404 Not Found' एरर दिखाना शुरू कर दिया।
वहीं, संसद टीवी ने बयान
जारी किया है कि ‘कुछ घोटालेबाजों' ने उसके YouTube अकाउंट से छेड़छाड़ की और अकाउंट का नाम बदलकर ‘Ethereum' कर दिया। टेलीविजन चैनल ने कहा है कि संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम ने इसे मंगलवार तड़के 3:45 बजे रीस्टोर कर दिया। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम (CERT-In) ने इस मुद्दे को लेकर अलर्ट किया था।
एक बयान में संसद टीवी ने कहा कि ‘यूट्यूब ने सिक्योरिटी थ्रेट्स को स्थायी रूप से ठीक करना शुरू कर दिया है। इसे जल्द से जल्द बहाल किया जाएगा।'
YouTube पर संसद टीवी एक वेरिफाइड अकाउंट है। पहले इसका नाम राज्यसभा टीवी था। पिछले साल सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा टीवी चैनलों को मिलाकर संसद टीवी बनाया तो यूट्यूब चैनल का नाम भी बदलकर संसद टीवी कर दिया गया।
जानकारी के
अनुसार, 31 जनवरी तक YouTube पर संसद टीवी के 6.32 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर थे। इस अकाउंट के जरिए राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही के साथ-साथ कई और प्लेलिस्ट को लाइवस्ट्रीम किया जाता है। इस अकाउंट में उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष के वीडियो भी हैं। इसके अलावा, न्यूज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सेक्शन भी मौजूद हैं।