Redmi Soundbar Speaker 2 Pro में मेन साउंडबार यूनिट के साथ एक वायरलेस सबवूफर दिया गया है, जिससे केबल्स की झंझट कम होती है और प्लेसमेंट ज्यादा फ्लेक्सिबल हो जाता है।
Photo Credit: Redmi
Xiaomi ने चुपचाप अपने ऑडियो पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए Redmi Soundbar Speaker 2 Pro लॉन्च कर दिया है। यह नया साउंडबार सिस्टम वायरलेस सबवूफर के साथ आता है और इसमें RGB लाइटिंग जैसे विजुअल फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी ने इसे खास तौर पर कॉम्पैक्ट स्पेस, डेस्क सेटअप और होम एंटरटेनमेंट यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया है। सेटअप में दो स्पीकर्स और दो पैसिव रेडिएटर्स शामिल हैं। बड़े पैमाने पर कनेक्टिविटी के लिए यह साउंड सिस्टम Bluetooth 5.3 का सपोर्ट करता है।
Redmi Soundbar Speaker 2 Pro में मेन साउंडबार यूनिट के साथ एक वायरलेस सबवूफर दिया गया है, जिससे केबल्स की झंझट कम होती है और प्लेसमेंट ज्यादा फ्लेक्सिबल हो जाता है। हालांकि सबवूफर को अलग से पावर सोर्स की जरूरत होती है, लेकिन वायरलेस कनेक्शन की वजह से इसे कमरे के किसी भी कोने में आसानी से रखा जा सकता है। यह सेटअप खास तौर पर छोटे कमरों और डेस्क यूज के लिए डिजाइन किया गया है।
साउंड क्वालिटी की बात करें तो साउंडबार में चार ड्राइवर्स दिए गए हैं, जिनमें दो स्पीकर्स और दो पैसिव रेडिएटर्स शामिल हैं। इन्हें 53 डिग्री के एंगल पर ट्यून किया गया है, ताकि साउंड सीधे यूजर की तरफ पहुंचे और डेस्क या दीवारों से रिफ्लेक्शन कम हो। वहीं, वायरलेस सबवूफर में 96mm का ड्राइवर दिया गया है, जो कंपनी के मुताबिक 60Hz तक की डीप बास फ्रीक्वेंसी डिलीवर कर सकता है।
इस साउंडबार की एक खास पहचान इसका RGB लाइटिंग सिस्टम भी है। मेन यूनिट में छह अलग-अलग RGB लाइटिंग इफेक्ट्स दिए गए हैं, जो म्यूजिक के साथ डायनामिकली सिंक कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए Redmi Soundbar Speaker 2 Pro में Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें USB पोर्ट और स्टैंडर्ड हेडफोन जैक भी मौजूद है, जिससे यूजर्स अलग-अलग डिवाइसेस के साथ इसे आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।
कीमत की बात करें तो Redmi Soundbar Speaker 2 Pro को चीन में 499 युआन कीमत पर पेश किया गया है, जो भारतीय करेंसी में करीब 6,500 रुपये के आसपास बैठती है। फिलहाल कंपनी ने इसके ग्लोबल या भारत लॉन्च को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें