Xiaomi ने 27 इंच बड़ा 4K मॉनिटर किया लॉन्च, HDR10, USB-C जैसे फीचर्स, जानें डिटेल

नए Xiaomi A27Ui 4K मॉनिटर में 100% sRGB कलर कवरेज दी गई है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • यह 3840 x 2160 UHD रिजॉल्यूशन के साथ आता है।
  • मॉनिटर में 10 बिट कलर डेप्थ के साथ 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट है।
  • यह 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ आता है।
Xiaomi ने 27 इंच बड़ा 4K मॉनिटर किया लॉन्च, HDR10, USB-C जैसे फीचर्स, जानें डिटेल

Xiaomi A27Ui 4K मॉनिटर 27 इंच के IPS डिस्प्ले से लैस है।

Xiaomi ने अपना नया 27 इंच साइज वाला मॉनिटर लॉन्च किया है। Xiaomi A27Ui मॉनिटर के नाम से लॉन्च हुआ यह डिस्प्ले डिवाइस 4K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। नए मॉनिटर को कंपनी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसमें 100% sRGB Color कवरेज दी गई है। मॉनिटर के IPS पैनल में 3840 x 2160 UHD रिजॉल्यूशन मिलता है। यह 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ आता है। इसके अलावा इसमें HDR10 का सपोर्ट भी है। आइए जानते हैं इस मॉनिटर की प्राइसिंग और अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से। 
 

Xiaomi A27Ui 4K Monitor price

Xiaomi A27Ui 4K मॉनिटर की कीमत का खुलासा कंपनी ने अभी तक नहीं किया है। मॉनिटर को कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इससे पता चलता है कि यह मॉनिटर चीन के बाहर भी सेल किया जाएगा। 
 

Xiaomi A27Ui 4K Monitor specifications

Xiaomi A27Ui 4K मॉनिटर 27 इंच के IPS डिस्प्ले से लैस है। इसमें 4K सपोर्ट है और यह 3840 x 2160 UHD रिजॉल्यूशन के साथ आता है। मॉनिटर में 10 बिट कलर डेप्थ के साथ 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट दिया गया है। A27 सीरीज में कंपनी के A27i और A27Qi मॉनिटर पहले से ही मौजूद हैं। नए Xiaomi A27Ui 4K मॉनिटर में 100% sRGB कलर कवरेज दी गई है। यह 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ आता है। इसमें HDR10 का सपोर्ट भी है। यह 95% तक DCI-P3 कलर गेमट सपोर्ट करता है। 

मॉनिटर में कलर मैचिंग सपोर्ट भी है जो विभिन्न Xiaomi और Redmi डिवाइसेज के साथ काम करता है। यानी यह सभी तरह की स्क्रीन्स पर एक जैसे विजुअल्स को मेंटेन करने की क्षमता रखता है। इसमें चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यह ऑडियो/वीडियो ट्रांसफर के काम भी आता है। इसमें 90W रीवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें एक USB हब मिल जाता है जिससे मल्टीपल डिवाइसेज को यूएसबी की मदद से कनेक्ट किया जा सकता है। 

अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें TÜV-सर्टिफाइड लो ब्लू लाइट फिल्टर दिया है और इसमें DC डिमिंग का सपोर्ट भी है। इसकी मदद से यह आंखों पर पड़ने वाले जोर को कम करता है और स्क्रीन फ्लिकर भी रोकता है। इसमें तीन साइड नैरो बेजल डिजाइन दिया गया है और यह मॉडर्न दिखता है। इसके साथ एडजस्टेबल स्टैंड मिलता है जिससे कि हाइट एडजस्टमेंट, पोर्ट्रेट मोड, टिल्ट, रोटेशन, और वॉल माउंटिंग की सुविधा मिल जाती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »