Toshiba ने भारत में अपनी आगामी टेलीविज़न रेंज की कीमत का खुलासा कर दिया है, जिसकी सेल 18 सितंबर यानी कल से शुरू होने वाली है। कंपनी के नए टेलीविज़न की शुरुआती कीमत महज 12,990 रुपये है औ इसे विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Amazon, Flipkart, Reliance Digital और TataCliq के माध्यम से खरीद सकते हैं। नई तोशिबा टीवी रेंज Vidaa OS कस्टम फर्मवेयर पर काम करती है। वहीं, कंपनी 18 सितंबर से 21 सितंबर के बीच टेलीविज़न की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को टीवी पर चार साल की वॉरंटी ऑफर कर रही है।
18 सितंबर को कुल 7 टेलीविज़न मॉडल्स को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया, जो कि एचडी से लेकर अल्ट्रा-एचडी रिजॉल्यूशन के साथ आते हैं। इसमें 5 अल्ट्रा-एचडी मॉडल्स के साथ Dolby Vision HDR और Dolby Atmos sound शामिल हैं।
Toshiba का दावा है कि उनके पास 450 से भी ज्यादा सर्विस सेंटर्स नेटवर्क मौजूद हैं, जो कि पूरे भारत में 18,500 से अदिन पिन कोड को कवर करते हैं।
Toshiba L5050 price and specifications
नए तोशिबा टेलीविज़न रेंज का सबसे किफायती टीवी 32L5050 HD TV और 43L5050 फुल-एचडी टीवी हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 12,990 रुपये और 22,490 रुपये है। दोनों ही टेलीविज़न ADS पैनल (जो कि प्रदर्शन में IPS की तरह है) के साथ आते हैं और इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी के लिए Vidaa OS फीचर किया गया है। कस्टम स्मार्टटीवी प्लेटफॉर्म को लेकर कहा गया है कि यह सभी प्रमुख ऐप्स और सर्विसेज़ को सपोर्ट करते हैं, जिसमें Netflix, Amazon Prime Video व YouTube आदि सब शामिल हैं।
Toshiba U5050 price and specifications
तोशिबा की अगली और सबसे महत्वपूर्ण रेंज़ है 4K के टीवी U5050 सीरीज़। इसमें तीन मॉडल्स और साइज़ विकल्प उपलब्ध हैं, 43U5050 (27,990 रुपये), 50U5050 ( 32,990 रुपये) और 55U5050 ( 36,990 रुपये)। इन सभी में 3840x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और एलईडी पैनल्स के साथ Dolby Vision HDR और Dolby Atmos sound शामिल हैं। यह रेंज भी Vidaa OS से लैस है और इसके अलावा इसमें बिल्ट-इन Alexa सपोर्ट भी दिया गया है।
Toshiba U7980 price and specifications
Toshiba द्वारा लॉन्च की गई सबसे महंगी U7980 4K HDR टीवी रेंज है। 55U7980 की कीमत 46,990 रुपये है और 65U7980 की कीमत 66,990 रुपये है। इस सीरीज़ में Dolby Vision HDR, Dolby Atmos sound, और Vidaa OS जैसे फीचर्स के अलावा full array local dimming, वाइड कलर गामुट और एमईएमसी फीचर्स भी उपलब्ध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।