जापानी इलेक्ट्रॉनिक दिग्गज कंपनी Toshiba ने नया टीवी REGZA 2700NF लान्च किया है जो कि एक mini LED TV टीवी है। टीवी में 1300 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। यह चार साइज में आता है। शुरुआती मॉडल 65 इंच डिस्प्ले से लैस है। उसके बाद 75 इंच, 85 इंच और अंत में 100 इंच का टीवी भी इसमें पेश किया गया है। आइए जानते हैं ये किन फीचर्स और किस प्राइस रेंज में आते हैं।
Toshiba REGZA 2700NF mini LED TV Price
Toshiba REGZA 2700NF टीवी की कीमत 8499 युआन (लगभग 1 लाख रुपये) से शुरू होती है। जिसमें इसका 65 इंच मॉडल आता है। 75 इंच मॉडल की कीमत 10,969 युआन है। वहीं, 85 इंच मॉडल 14,999 युआन में आता है। टॉप मॉडल 100 इंच का है जिसकी
कीमत 34,999 युआन (लगभग 4 लाख रुपये) है।
Toshiba REGZA 2700NF mini LED TV Specifications
Toshiba REGZA 2700NF mini LED TV में, जैसा कि नाम से पता चलता है, इसमें मिनी एलईडी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सबसे बड़े मॉडल में 1024 बैकलाइट पार्टीशन दिए गए हैं। टीवी में काफी ज्यादा ब्राइटनेस देखने को मिलती है जो कि 1300 निट्स की बताई गई है। इसमें Picture Engine Pro का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही टीवी का अपना कलर कैलिब्रेशन भी अलग से काम करता है। इस सब की मदद से टीवी में इमेज डिटेल निकल कर आते हैं, कलर डिटेल अच्छे आते हैं और कंट्रास्ट भी मेंटेन रहता है।
टीवी में 95 प्रतिशत कलर गेमट कवरेज है। टीवी में साउंड के लिए 7 यूनिट वाला रॉकेट लॉन्चर ऑडियो सिस्टम दिया गया है। साउंड क्वालिटी को और अधिक बेहतर बनाने के लिए इसमें बीआर ऑडिटरी परसेप्शन चिप का इस्तेमाल किया गया है। ध्यान दें कि स्टैंडर्ड मॉडल में साउंड सिस्टम 5 यूनिट रॉकेट लॉन्चर के साथ आता है। फिल्म मेकर मोड में टीवी ओरिजनल फ्रेम रेट, कंट्रास्ट, आस्पेक्ट रेश्यो और दूसरे पैरामीटर को मेंटेन रख सकता है।