TCL ने QLED में नए 4K टीवी को लॉन्च किया है। IFA 2022 में कंपनी के लेटेस्ट टीवी के तौर पर लॉन्च किया गया C735 QLED 4K TV 98 इंच के बड़े साइज में आता है। इसे मॉडल 98C735 के नाम से भी जाना जाता है। टीवी में टीसीएल ने 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया है और 450 निट्स की ब्राइटनेस दी है। इसमें MEMO टेकनोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें iMAX एन्हांस्ड डिस्प्ले का भी सपोर्ट दिया गया है। इसका कंट्रास्ट रेश्यो 6000:1 और इसमें Dolby Atmos, Dolby Vision IQ और HDR10+ का भी सपोर्ट दिया गया है।
TCL 98C735 को सबसे पहले साल की शुरुआत में CES में पेश किया गया था। कंपनी का कहना है कि गेमर्स के लिए टीवी एडवांस्ड गेमिंग फीचर्स के साथ आता है। इससे टीवी में बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने की बात कही गई है।
TCL C735 98 inch QLED 4K TV price, availability
TCL 98C735 जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में
खरीद के लिए उपलब्ध है। जर्मनी में टीवी की कीमत 6,500 यूरो (लगभग 5 लाख 13 हजार रुपये) है और ऑस्ट्रेलिया में इस टीवी की कीमत 7,995 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 4 लाख 28 हजार रुपये) है। टीवी कंपनी की
वेबसाइट पर खरीद के लिए उपलब्ध है। दूसरे ग्लोबल मार्केट्स में इसकी उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
TCL C735 98 inch QLED 4K TV specifications, features
TCL C735 98 inch QLED 4K TV एंड्रॉयड R OS पर रन करता है। इसमें गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है और टीवी को वॉयस कमांड के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें बिल्ट इन गूगल टीवी मिलता है जिससे ऐप्स को डाउनलोड किया जा सकता है और किसी गैजेट को क्रॉमकास्ट के जरिए टीवी पर भी देखा जा सकता है। टीवी में एक वेबकैम एक्सेसरी दी गई है जिसके माध्यम से इसमें गूगल वीडियो कॉल्स को किया जा सकता है और उन्हें रिसीव भी किया जा सकता है।
टीवी में 10W और 15W के स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें टीवी के कम्पैटिबल साउंड बार को भी कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे कि और बेहतर साउंड एक्सपीरियंस लिया जा सकता है। जैसा कि पहले बताया गया है, इसमें iMAX एन्हांस्ड डिस्प्ले का भी सपोर्ट दिया गया है। इसका कंट्रास्ट रेश्यो 6000:1 और इसमें Dolby Atmos, Dolby Vision IQ और HDR10+ का भी सपोर्ट दिया गया है।