TCL ने चीन में स्मॉल ब्लू विंग III फ्रेश एयर कंडीशनर 1.5HP पेश किया है। यह एयर कंडीशनर कमरे में अधिकतम फ्रेश एयर के लिए टू-वे एयर रिप्लेसमेंट मैकेनिज्म से लैस है। ब्लू विंग III के 1.5HP रेटेड है। इस इनडोर यूनिट के टॉप पर एक यूनिक स्मॉल ब्लू विंग है। यहां हम आपको टीसीएल के नए एयर कंडीशनर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
TCL Blue Wing III Fresh Air Conditioner की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो TCL Blue Wing III फ्रेश एयर कंडीशनर की कीमत 3,499 युआन यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 41,508 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह चीन में प्री-सेल के लिए उपलब्ध है। यह एसी चीन में Jingdong जैसी ई-कॉमर्स साइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह एसी ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध होगा या नहीं फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
TCL Blue Wing III Fresh Air Conditioner के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो
TCL Blue Wing III Fresh Air Conditioner ब्रीदेबल फ्रेश एयर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। इसमें 4 मोड दिए गए हैं, जिनके बीच यह स्विच किया जा सकता है। जो कि ब्रीदिंग, फ्रेश एयर सक्शन, एग्जॉस्ट और इंटरनल सर्कुलेशन हैं। वॉल्युम के मामले में फ्रेश एयर 30 और 60 क्यूबिक मीटर / घंटा के बीच होती है। एयर कंडीशनर में छोटे ब्लू विंग है जिसे एक बटन से ऊपर कर सकते हैं। यह
एयर कंडीशनर 3500W की कूलिंग कैपेसिटी और 5010W की हीटिंग कैपेसिटी प्रदान करता है।
ब्लू विंग III फ्रेश एयर कंडीशनर में एक आउटडोर यूनिट दी गई है, जिसमें बड़े विंग वाले ब्लेड हैं जो हवा की मात्रा को बढ़ाते हैं। बड़े विंग वाले ब्लेड का डायमीटर 442mm है, जो हवा की मात्रा में 20 प्रतिशत सुधार और हीटिंग परफॉर्मेंस में 14 प्रतिशत की ग्रोथ प्रदान करता है।
एयर कंडीशनर को लगाने के लिए वॉल में दो छेद करने की जरूरत नहीं होती है। इस एसी को टीसीएल ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। यह एनर्जी एफिशिएंट एसी की इनडोर यूनिट का डाइमेंशन 907mm x 209mm x 315mm है। वहीं आउटडोर यूनिट का डाइमेंशन 795mm x 305mm x 550mm है।