Samsung ने अपनी Bespoke लाइफस्टाइल और किचन अप्लायंसेस लाइनअप में एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। कंपनी ने सोमवार को इस लाइनअप में नया रेफ्रिजरेटर (फ्रिज) लॉन्च करने की घोषणा की। नए फ्रीज की सबसे बड़ी खासियत इसमें लगा बड़ा स्मार्ट डिस्प्ले है, जो कई कामों को स्मार्ट तरीके से आसान बनाने में मदद करता है। किचन में मनोरंजन के साथ-साथ यह ग्रॉसरी से संबंधित लिस्ट बनाने और वीडियो कॉलिंग जैसे काम करने में सक्षम है। इसे कई डिवाइस के साथ एक-साथ कनेक्ट और सिंक किया जा सकता है।
Samsung ने सोमवार को अपना नया Bespoke फ्रीज़ लॉन्च किया, जो 4-door रेफ्रिजरेटर है। कंपनी ने इस प्रोडक्ट के लॉन्च की जानकारी
ट्वीट के जरिए दी है। नया रेफ्रिजरेटर फिलहाल कंपनी की घरेलू मार्केट यानी दक्षिण कोरिया में लॉन्च हुआ है। इसे दो कैपेसिटी में पेश किया गया है, पहला 824L और दूसरा 854L कैपेसिटी। दोनों की कीमत क्रमश: 3.59 मिलियन वॉन (लगभग 2.35 लाख रुपये) और 5.42 मिलियन वॉन (लगभग 3.55 लाख रुपये) है। नया फ्रिज 23 कलर ऑप्शन के साथ आता है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Bespoke Family Hub रेफ्रिजरेटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिसकी वजह से फूड मैनेजमेंट, फैमिली कम्युनिकेशन, मनोरंजन और स्मार्ट होम जैसे काम आसान बन जाते हैं। रेफ्रिजरेटर 'फूड AI' तकनीक से भी लैस आता है, जो फूड को मैनेज करने के साथ यूज़र को आहार से संबंधित सलाह भी देती है। यह फ्रिज में रखे सभी सामान को पहचानता है और उन्हें "फूड लिस्ट" में जोड़ता है, जिससे यूज़र के लिए याद रखना आसान हो जाता है कि फ्रिज के अंदर क्या सामान रखा है।
क्योंकि इसमें IoT का इस्तेमाल हुआ है, इसलिए यह घर में मौजूद सैमसंग के डायरेक्ट-फायर्ड ओवन और माइक्रोवेव को चुने हुए सामान के हिसाब से खुद कुकिंग मोड, तापमान और टाइम जैसे पैरामीटर भेज देता है। यह घर के हर एक सदस्य के फोन से सिंक हो सकता है, जिससे आप एक-दूसरे के फोन पर फ्रिज में बचे या खत्म होने वाले सामान की जानकारी भेज सकते हैं। फ्रिज में लगी हुई स्मार्ट डिस्प्ले के जरिए आप लिस्ट में सामान जोड़ सकते हैं और वह लिस्ट अपने आप अन्य यूज़र्स के फोन में अपडेट हो जएगी। बड़े डिस्प्ले में आप फोटो और वीडियो भी देख सकते हैं या मीडिया फाइल्स को स्लाइड शो की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।