अगर आप किफायती कीमत पर नया 4K टीवी खरीदना चाहते हैं तो Xiaomi का Redmi 55-inch F Series 4K TV बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। 55 इंच की डिस्प्ले वाला यह स्मार्ट टीवी FireOS 7 पर काम करता है। यह टीवी Prime Video, Netflix और 12000+ अन्य ऐप्स का सपोर्ट करता है। यहां हम आपको Redmi 55-inch F Series 4K TV पर मिलने वाली डील और ऑफर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi 55-inch F Series 4K TV Offers & Price
Redmi 55-inch F Series 4K TV फिलहाल
32,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। SBI क्रेडिट कार्ड से 4000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ यूजर्स 28,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर स्मार्ट टीवी पा सकतें है। यह डिस्काउंट सिर्फ SBI कार्ड यूजर्स के लिए लागू है। इस बीच ICICI कार्ड यूजर्स 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं और HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। Xiaomi 55 इंच UHD TV खरीदते हुए यूजर्स को अधिकतम डिस्काउंट पाने के लिए चेकआउट के समय संबंधित कार्ड का चयन करना चाहिए। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी हैं, जो आसान पेमेंट प्रदान करते हैं।
Redmi 55-inch F Series 4K TV Specifications
Redmi 55-inch F Series 4K TV में 55 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्ट टीवी FireOS 7 पर काम करता है। यह टीवी Prime Video, Netflix और 12000+ अन्य ऐप्स का सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, दो यूएसबी पोर्ट, ARC, ईथरनेट, 3.5mm ऑडियो जैक और 2x HDMI पोर्ट शामिल हैं। बिल्ट-इन फायर टीवी सभी ऐप्स के लिए सपोर्ट प्रदान करता है और डायरेक्ट DTH सेट-टॉप बॉक्स इंटीग्रेशन का भी सपोर्ट करता है। यह AirPlay 2 और Miracast डिस्प्ले मिररिंग का सपोर्ट करता है।
Redmi Xiaomi 55-inch TV में क्वाड कोर ARM Cortex-A55 CPU दिया गया है। इसके अलावा इस टीवी में 2GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बेजल-लेस डिस्प्ले इमर्सिव अनुभव प्रदान करता है, पिक्चर इंजन डिस्प्ले पर विविड, वेल सेचुरेटेड फोटो प्रदान करने में मदद करता है। कंपनी इस स्मार्ट टीवी के साथ 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और 1 साल की अतिरिक्त पाबेल वारंटी प्रदान करती है।